IPL 2025 Match Fixing: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करीबी मैच में राजस्थान रॉयल्स के हारने के बाद टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे। टीम पर यह आरोप राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एड-हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने लगाए। हालांकि उनके द्वारा मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद राजस्थान ने कड़े शब्दों में जवाबी हमला किया और इस पर आपत्ति जताई। लेकिन अब एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि आरसीए के आरोपों की वजह टिकट बिक्री हो सकती है।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरसीए को आईपीएल 2025 के दौरान सामान्य से कम टिकट मिले हैं, जो उनकी नाराजगी का असली कारण हो सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजस्थान रॉयल्स द्वारा आरसीए को आमतौर पर प्रति मैच लगभग 1,800 टिकट दिए जाते थे, लेकिन 2025 में यह संख्या काफी कम हो गई, जहां उसे प्रति मैच 1,000-1,200 टिकट ही दिए गए।
🚨 FALSE ALLEGATIONS VS RR. 🚨
A BCCI official said, “the BCCI has an anti-corruption unit working 24×7 to keep the bad elements away from the game. There is no truth to these allegations of match fixing by RCA”. (TOI). pic.twitter.com/cFdjALqQZx
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 22, 2025
यह भी पढे़ं: IPL 2025: केएल राहुल ने एक्स बॉस संजीव गोयनका से लिया परफेक्ट ‘बदला’, जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे LSG के मालिक
रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘सीजन की शुरुआत में बीसीसीआई ने हमें स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए थे कि चूंकि आरसीए भंग हो चुका है, इसलिए हम सभी व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान राज्य खेल परिषद (RSSC) से संपर्क करेंगे।’ राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही बिहानी द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन कर चुका है और अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी कथित तौर पर आरसीए के खिलाफ आवाज उठाई है।
बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘आरसीए फिलहाल भंग है। एक एड-हॉक कमेटी बनाई गई है और चुनाव नजदीक आने के साथ ही काफी ड्रामा हो रहा है। हर कोई अपनी ओर ध्यान खींचना चाहता है। बीसीसीआई के पास एंटी करप्शन यूनिट है जो बुरे तत्वों को खेल से दूर रखने के लिए चौबीसों घंटे काम करती है। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।’
यह भी पढे़ं: IPL 2025 Points Table: LSG vs DC मैच के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल, दो टीमों ने प्ले ऑफ के लिए ठोका दावा