---विज्ञापन---

खेल

‘उसे अपनी राय देने के लिए पैसे नहीं मिलते’, पिच क्यूरेटर द्वारा अजिंक्य रहाणे का अपमान करने के बाद पूर्व दिग्गजों ने उठाई ये मांग

IPL 2025: KKR की आईपीएल 2025 में शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में टीम ने राजस्थान को हरा दिया था।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 27, 2025 18:46

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ईडन गार्डन्स की पिच से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने साफ कर दिया है कि ईडन गार्डन्स की पिच में कोई बदलाव नहीं होगा। यह पिच तेज गेंदबाजों को उछाल, कैरी और मूवमेंट देती है।

उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे की उस मांग को ठुकरा दिया, जिसमें उन्होंने स्पिनरों के लिए मददगार पिच बनाने की बात कही थी। इस बयान से न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल और मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले खुश नहीं थे। डूल ने तो यहां तक कह दिया कि अगर केकेआर को अपनी पसंद की पिच चाहिए, तो उन्हें कोलकाता से बाहर किसी और जगह अपना घरेलू मैदान बनाना चाहिए।

---विज्ञापन---

KKR को नहीं मिल रहा है घरेलू लाभ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से अपने घरेलू मैदान पर करारी हार के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार वापसी की और राजस्थान रॉयल्स को उनके घर में हराया। इसके बाद हर्षा भोगले और साइमन डूल ने पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी की आलोचना की। उनका कहना था कि मुखर्जी ने केकेआर के ‘घरेलू लाभ’ लेने नहीं दिया।

---विज्ञापन---

 

भोगले ने साफ किया कि अजिंक्य रहाणे ने बहुत ज्यादा टर्न लेने वाली पिच की मांग नहीं की थी। वह बस चाहते थे कि पिच स्पिनरों के लिए थोड़ी मददगार हो। केकेआर की पहचान हमेशा से शानदार स्पिन गेंदबाजी रही है। टीम के सुनहरे दिन तब आए जब गौतम गंभीर की कप्तानी में उन्होंने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती। उस समय ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती थी, जिससे केकेआर को बड़ा फायदा मिला था।

हर्षा भोगले ने केकेआर की पिच को लेकर दी प्रतिक्रिया

क्रिकबज शो में हर्षा भोगले ने कहा, “अगर राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने घर में खेल रहे हैं, तो उन्हें अपने गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच मिलनी चाहिए। यही बात केकेआर (KKR) के लिए भी लागू होती है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने केकेआर के क्यूरेटर का बयान देखा है। अगर मैं केकेआर टीम के साथ होता, तो मुझे यह सुनकर बहुत निराशा होती। हम कोई धीमी, 120 रन वाली पिच नहीं मांग रहे हैं। हम यह भी नहीं कह रहे कि पिच 240 रन बनाने लायक होनी चाहिए। हम बस ऐसी पिच चाहते हैं, जहां हमारे गेंदबाजों को मदद मिले और हम मैच जीत सकें।” भोगले ने यह भी कहा कि “आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में घरेलू मैदान का फायदा मिलना जरूरी है। इससे लीग का रोमांच बढ़ेगा, क्योंकि फिर विदेशी मैदानों पर जीतने का महत्व भी बढ़ जाएगा।”

रहाणे ने कही थी ये बात

आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ईडन गार्डन्स की सपाट पिच पर हरा दिया। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऐसी पिचों की जरूरत पर जोर दिया, जो स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार हों। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहाणे ने कहा, “हम ऐसी पिच देखना पसंद करेंगे, जहां स्पिनरों को मदद मिले लेकिन यह विकेट पिछले डेढ़ दिन से कवर के नीचे था।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे स्पिनर बहुत अच्छे हैं और किसी भी तरह की पिच पर गेंदबाजी कर सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे आत्मविश्वास के साथ खेलेंगे।”

साइमन डूल ने भी उठाए थे सवाल

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने कहा कि अगर ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर केकेआर की जरूरतों को नजरअंदाज कर रहे हैं, तो फ्रेंचाइज़ी को अपने घरेलू मैच कहीं और शिफ्ट करने पर विचार करना चाहिए। डूल ने कहा, “अगर क्यूरेटर इस बात का ध्यान नहीं रख रहा कि घरेलू टीम क्या चाहती है, तो यह सही नहीं है। केकेआर स्टेडियम की फीस चुका रही है और आईपीएल का हिस्सा होने के लिए पैसे दे रही है। अगर इसके बावजूद उनकी जरूरतों को अनदेखा किया जा रहा है, तो टीम को अपने मैच किसी और जगह कराना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “क्यूरेटर का काम खेल को लेकर अपनी राय देना नहीं है। उन्हें इसके लिए वेतन नहीं मिलता।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 27, 2025 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें