---विज्ञापन---

IPL 2024: दिल्ली में क्यों नहीं होंगे आईपीएल के पहले फेज के मैच? ये है वजह

IPL 2024 Schedule Delhi Matches: पहले फेज के तहत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के मैचों को विशाखापट्टनम में शिफ्ट कर दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने दो मुकाबले विशाखापट्टनम में खेलेगी। पहले फेज के मैच दिल्ली में क्यों नहीं होंगे। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 22, 2024 19:42
Share :
Delhi Capitals
Delhi Capitals

IPL 2024 Schedule Delhi Matches: इंडियन प्रीमियल लीग 2024 (आईपीएल) का शेड्यूल जारी हो चुका है। भारतीय मैदानों में दिखाई देने वाले क्रिकेट के इस रोमांच को लेकर फैंस का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया। पहले फेज के तहत 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। हालांकि इसमें कोई भी मैच दिल्ली में नहीं है। ऐसे में फैंस को निराशा होना लाजिमी है। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2024 का कोई भी मैच दिल्ली में शेड्यूल क्यों नहीं है, इसके पीछे की वजह क्या है?

मैदान पर टूट-फूट की चिंता

दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैचों को दिल्ली के बजाय विशाखापट्टनम में शेड्यूल किया गया है। दरअसल, दिल्ली में पहले फेज के मैच न कराने की एक वजह महिला प्रीमियर लीग (WPL) का होना है। क्रिकबज की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के शेड्यूल के कारण मैदान पर संभावित टूट-फूट की चिंताओं की वजह से दिल्ली के बाहर मैचों को रखने का विकल्प चुना है।

---विज्ञापन---

WPL के बाद होंगे 5 मुकाबले

जानकारी के अनुसार, डब्ल्यूपीएल का दूसरा फेज एलिमिनेटर और फाइनल सहित अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। ऐसे में मैदान पर लगातार 11 मैचों होंगे। जिससे बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी दोनों ग्राउंड की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। डब्ल्यूपीएल मैचों के बाद मैदान को थोड़ी राहत देना जरूरी है। माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स बाद में अपने 5 लीग मैच दिल्ली में खेलेगी। डब्ल्यूपीएल के दिल्ली में मुकाबले 5 से 17 मार्च तक होंगे। इसकी शुरुआत 23 फरवरी से चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रही है।

वहीं विशाखापट्टनम में दर्शकों की बड़ी संख्या देखने को मिलती है। 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच और 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

पहला मैच कब खेला आईपीएल का पहला मुकाबला?

आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबले से होगी। ये मैच 8 बजे से खेला जाएगा। अभी 21 मैच का ही शेड्यूल जारी किया गया है। संभवतया लोकसभा चुनाव की वजह से ही इतने मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। 2019 में भी आम चुनावों से आईपीएल की तारीखें टकराईं थीं। तब भी दो भागों में इसका आयोजन किया गया था।

पिछले साल शर्मनाक प्रदर्शन

आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। कैपिटल्स की टीम 14 में से 9 मुकाबले हारकर नौवें स्थान पर रही थी। इस बार देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम विशाखापट्टनम के मैदान पर कैसा प्रदर्शन करती है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: मुंबई इंडियंस से चेन्नई सुपर किंग्स तक, देखें सभी 10 टीमों का शेड्यूल 

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Schedule Announced: आईपीएल 17 का शेड्यूल जारी, RCB खेलेगी पहला मैच; कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 22, 2024 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें