Yash Dayal RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। आखिरी ओवर में आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने पहली गेंद पर एमएस धोनी से 110 मीटर का छक्का खाया, फिर उन्होंने दूसरी ही गेंद पर उनका विकेट चटका डाला। इस विकेट के बाद यश ने अगली चार गेंदों में महज 1 रन दिया और सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली। यश दयाल वही हैं, जिनके आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने पिछले सीजन 5 छक्के ठोक केकेआर को मैच जिताया था, लेकिन इस बार यश दयाल मैच के हीरो रहे।
मां को किया था वीडियो कॉल
जब यश गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनके घर का माहौल कैसा था? इस बारे में एक खुलासा हुआ है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यश दयाल ने मैच जीतने के बाद अपनी मां को वीडियो कॉल किया था। उन्होंने इस दौरान उनसे पूछा- आप कैसा महसूस कर रही हो? वहीं यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने भी घर के माहौल के बारे में बात की।
डरावना सपना
उन्होंने कहा- इस बार भी डर था कि कहीं केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले जैसा हाल न हो जाए। चंद्रपाल ने लास्ट ओवर को याद करते हुए कहा- जब धोनी ने पहली ही गेंद पर छक्का मारा, तो वो डरावना सपना एक बार फिर दिमाग में घूम गया, लेकिन अंदर से मुझे पता था कि कुछ अच्छा होने जा रहा है। ये उसकी कड़ी मेहनत और लग्न का नतीजा है। चंद्रपाल ने ये भी कहा कि आखिरी ओवर के बाद उनके घर फोन आने लग गए। चंद्रपाल ने खुद क्लब लेवल पर क्रिकेट खेला है। वह मीडियम फास्ट बॉलर रहे।