IPL 2024 KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला गया मुकाबला आखिरी बॉल पर खत्म हुआ। इस मैच को आरसीबी एक रन से हार गई। आरसीबी की हार के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस और एक्सपर्ट भी दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के नो बॉल विकेट विवाद के बाद अब इस मैच को लेकर एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है। फैंस का कहना है कि आरसीबी के साथ चीटिंग हुई है। आइए आपको बताते हैं कि ये सवाल क्यों उठाया जा रहा है।
सुयश प्रभुदेसाई के चौके पर सवाल
बात 17वें ओवर की है। वरुण चक्रवर्ती ने एसएस प्रभुदेसाई को पांचवीं गेंद डाली तो प्रभुदेसाई ने इसे पुल कर फाइन लेग की ओर जड़ दिया। बॉल हवा में उड़ी और बाउंड्री पार होती हुई दिखाई दी। हालांकि अंपायर ने इसे चौका करार दिया। अब इसी चौके को लेकर फैंस सवाल उठा रहे हैं। फैंस का कहना है कि ये चौका नहीं बल्कि छक्का था क्योंकि बॉल बाउंड्री के अंदर गिरी थी। फैंस का ये भी कहना है कि अगर ये चौके की बजाय छक्का दिया जाता तो आरसीबी मैच जीत जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘नियम तो नियम हैं…’, विराट कोहली के विवादित विकेट पर फाफ डु प्लेसिस का बड़ा बयान