IPL 2024 Hardik Pandya Stepbrother Arrested: आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। लगातार तीन मैच हारने के बाद मुंबई को एक जीत जरूर मिली थी लेकिन अभी भी टीम की मुश्किलें कम नहीं हुई है। वहीं अब टूर्नामेंट के बीच हार्दिक पांड्या के भाई की गिरफ्तारी हो गई। हार्दिक के सौतेले भाई को क्रिकेटर के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इसकी शिकायत भी खुद हार्दिक ने ही की थी।
मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल वैभव पांड्या को अपने ही सौतेल भाइयों के साथ 4.3 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है। एक बिजनेस में वैभव के साथ-साथ हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की भी हिस्सेदारी थी। जिसमें हार्दिक और क्रुणाल का 40 फीसदी और वैभव का 20 फीसदी हिस्सा था।
इस बिजनेस में जिस-जिस की जितनी भागेदारी थी, उसके अनुसार लाभ आपस में बांटा जाना था। लेकिन वैभव ने ऐसा नहीं किया। वैभव ने कंपनी के मुनाफे का पैसा अपने भाइयों को देने की बजाए एक अलग कंपनी बनाकर, उसमें ट्रांसफर कर लिया, जिससे बिजनेस की साझेदारी समझौते का उल्लंघन हुआ। जिसके बाद हार्दिक और क्रुणाल को 4.3 करोड़ का नुकसान दर्ज किया गया। इतना ही नहीं वैभव ने बिना किसी को बताए इस साझेदारी में अपने हिस्से के लाभ को 20 फीसदी से बढ़ाकर 33.3 फीसदी कर दिया था।
Hardik Pandya Brother Arrested
---विज्ञापन---Vaibhav Pandya StepBrother Of Hardik And Krunal arrested on account of forgery. pic.twitter.com/EORAZeJD0J
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) April 11, 2024
हार्दिक ने खुद दर्ज कराई थी शिकायत
दरअसल वैभव पांड्या के खिलाफ खुद हार्दिक पांड्या ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट ने वैभव को पुलिस हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मानना पड़ेगा! राजस्थान का ये खिलाड़ी है टीम का ‘X factor’, जो ऑरेंज कैप का भी है दावेदार
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मैच के बाद शुभमन गिल का बड़ा बयान, राशिद खान को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें:- RR vs GT: शुभमन गिल ने ऐसा क्या बोला था राशिद के कान में, जीत के बाद सामने आया वीडियो