---विज्ञापन---

IPL 2024 से पहले बदल गया CSK का कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

IPL 2024 CSK Captain Change: आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में बड़ा बदलाव देखा गया है। चेन्नई ने अपना कप्तान बदल दिया है। इस बार चेन्नई के लिए एमएस धोनी कप्तानी करते नहीं दिखेंगे।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Mar 21, 2024 16:12
Share :
IPL 2024 CSk Captain Change Ruturaj Gaikwad will we new captain

IPL 2024 CSK Captain Change: आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला किया है। चेन्नई ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी वापस ले ली है। आईपीएल 2024 में धोनी टीम की कप्तानी करते नहीं दिखेंगे। अब टीम की कप्तानी चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है। ऐसे में आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए कप्तानी गायकवाड़ करते दिखेंगे। रुतुराज ने साल 2019 में आईपीएल में चेन्नई के लिए डेूब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 52 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1797 रन निकले हैं। खास बात है कि उन्होंने चेन्नई के लिए खेलते हुए एक शतकीय पारी भी खेली है। गायकवाड़ के नाम आईपीएल में 14 अर्धशतक दर्ज हैं।

चौथे कप्तान बने गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने दम पर कई मुकाबले जिताए हैं। इसी कारण से सीएसके ने गायकवाड़ पर भरोसा जताया है। बता दें कि रुतुराज सीएसके के लिए कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना और ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी चेन्नई के लिए कप्तानी की है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि गायकवाड़ पर इतना बड़ा दांव खेलना चेन्नई के लिए कितना फायदेमंद होता है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: आईपीएल से पहले इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों ने दिया धोखा, कौन-कौन सी टीमों की बढ़ी टेंशन

CSK और RCB के बीच ओपनिंग मैच

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस सीजन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चेपॉक में होने वाला है। इसको लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। एम एस धोनी के फैंस में भी आईपीएल 2024 को लेकर काफी उत्साहित हो रहे थे, लेकिन टुर्नामेंट के आगाज से पहले धोनी के फैंस को करारा झटका लगा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

First published on: Mar 21, 2024 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें