---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप जिताने वाला भारतीय खिलाड़ी बना T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC ने दिया इनाम

Arshdeep Singh: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2024 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच उन्हें एक बड़ा अवार्ड मिला है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 25, 2025 17:16
Share :

Arshdeep Singh: भारत के लिए 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को आईसीसी अवार्ड्स में आईसीसी पुरुष टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने 2024 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था।

अर्शदीप सिंह ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। वो भारत की तरफ से इस आईसीसी टूर्नामेंट में लेने वाले गेंदबाज बने थे। अर्शदीप सिंह पॉवरप्ले और डेथ में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 2022 में अर्शदीप सिंह ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। अर्शदीप के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, ऑलराउंडर सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड भी रेस में थे।

---विज्ञापन---

2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने 2024 में टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने सिर्फ 18 मैचों में 36 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 15.3 का रहा है। वहीं, उनका इकॉनमी रेट 7.49 का रहा है। 2024 में उनसे ज्यादा विकेट उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (38), यूएई के जुनैद सिद्दीकी (40) और हांगकांग के एहसान खान (46) ने लिए हैं।

 

---विज्ञापन---

हाल में ही अर्शदीप सिंह ने रचा है इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही खेले गए पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया था. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान अपने विकेटों की संख्या 97 पहुंचाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अपने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की जो चहल के टी20 में 80 मैच की तुलना में 19 मैच कम है. उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है.

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 25, 2025 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें