Arshdeep Singh: भारत के लिए 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को आईसीसी अवार्ड्स में आईसीसी पुरुष टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने 2024 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था।
अर्शदीप सिंह ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। वो भारत की तरफ से इस आईसीसी टूर्नामेंट में लेने वाले गेंदबाज बने थे। अर्शदीप सिंह पॉवरप्ले और डेथ में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 2022 में अर्शदीप सिंह ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। अर्शदीप के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, ऑलराउंडर सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड भी रेस में थे।
2024 में किया था शानदार प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने 2024 में टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने सिर्फ 18 मैचों में 36 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 15.3 का रहा है। वहीं, उनका इकॉनमी रेट 7.49 का रहा है। 2024 में उनसे ज्यादा विकेट उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (38), यूएई के जुनैद सिद्दीकी (40) और हांगकांग के एहसान खान (46) ने लिए हैं।
From a star-studded list of four, the ICC Men’s T20I Cricketer of the Year 2024 has been crowned 👑
Find out the winner ➡️ https://t.co/HDWo0YSSG9 pic.twitter.com/LK6AKRqias
— ICC (@ICC) January 25, 2025
हाल में ही अर्शदीप सिंह ने रचा है इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही खेले गए पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया था. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान अपने विकेटों की संख्या 97 पहुंचाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अपने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की जो चहल के टी20 में 80 मैच की तुलना में 19 मैच कम है. उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है.