CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने इस सीजन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है।
CSK ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, जबकि RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से मात दी थी। इस मैच में दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। फिलहाल RCB अंक तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि CSK चौथे नंबर पर काबिज है।
चेन्नई और बेंगलुरु की प्लेइंग XI में हुए एक बदलाव
चेन्नई की प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। पथिराना की टीम में वापसी हुई है। वो चोट की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें नाथन एलिस की जगह मौका मिला है। बेंगलुरु की भी प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। उन्हें रसिक सलाम की जगह मौका मिला है।
🚨 Toss 🚨@ChennaiIPL elected to field against @RCBTweets
Updates ▶️ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/prn0Ckrfo7
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट ऑप्शन: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट ऑप्शन: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद