Jasprit Bumrah Ruled Out Of Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस का सबसे बड़ा डर सच हो गया है, जहां टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। पिछले महीने की शुरुआत में पीठ के निचले हिस्से में चोट लगने के बाद भी बुमराह इससे उबर नहीं सके। बीसीसीआई ने चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया है।
बुमराह को रिप्लेस करने में मोहम्मद सिराज भी दावेदार थे, लेकिन राणा को उन पर तरजीह दी गई और सिराज को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में रखा गया है। बुमराह के इस मेगा इवेंट से बाहर होने के बाद फैंस का जैसे दिल सा बैठ गया है। आइए एक नजर बुमराह के बाहर होने के बाद फैंस के रिएक्शंस पर।
Jasssi bhaaaii…team ko anaath karke kyu chale gaye jasssi bhaaai 😭😭
— Travis Toe (@Umemeshhh) February 11, 2025
---विज्ञापन---
It is very unfortunate for India that Jasprit Bumrah is not there in the Champions Trophy 😭
— ASHISH PANDIT (@ashishpand29163) February 11, 2025
Jasprit Bumrah injured is second worst news Harshit Rana as replacement is first
— 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) February 11, 2025
It is very unfortunate for India that Jasprit Bumrah is not there in the Champions Trophy 😭
— ASHISH PANDIT (@ashishpand29163) February 11, 2025
Very sad New’s for us 😢
— Pradeep Tiwari (@tpradeep113) February 11, 2025
Very sad New’s for us 😢
— Pradeep Tiwari (@tpradeep113) February 11, 2025
He’ll be missed by team India but a sigh of relief for other teams. But will his exclusion leave dent India’s chances in this #ChampionsTrophy ?
— Zia Randhawa (@GOATxRandhawa) February 11, 2025
रिजर्व खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल?
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे को शामिल किया गया है। दुबे ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।
बिना बुमराह के ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। यह तीनों खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर दुबई जाएंगे।