India vs Sri Lanka Team India: श्रीलंका दौरे के लिए जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो देखा गया कि एक मैच विनर खिलाड़ी का टीम में ही नाम नहीं था। ये देखकर फैंस भी हैरान थे कि आखिर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में क्यों नहीं चुना गया। वहीं अब इस खिलाड़ी के करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बीसीसीआई की तरफ से इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया गया है। गौतम गंभीर के नेतृत्व में सेलेक्टर्स ने इस स्टार ऑलराउंडर का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर श्रीलंका दौरे पर सेलेक्टर्स ने दो स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर्स पर भरोसा जताया है।
क्या खत्म होने वाला है दिग्गज ऑलराउंडर का करियर?
रवींद्र जडेजा को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गई। कोहली और रोहित की तो वापसी हो गई लेकिन जडेजा को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास 6 वनडे मैच बचे हैं। जिनमें से तीन मैच अब टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ खेलने हैं।
Ravindra Jadeja dropped from the ODI team despite of taking 16 wickets and scoring with an average of 40 in the ODI World Cup 2023
Something is fishy for sure. pic.twitter.com/Glu1CSfGtM
---विज्ञापन---— Aditi 🌷 (@ewww_aditii) July 18, 2024
ऐसे में जडेजा का विकल्प खोजते हुए सेलेक्टर्स अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं। तो वहीं अब रवींद्र जडेजा के वनडे करियर पर खतरा मंडराने लगा है। बात अगर रवींद्र जडेजा के वनडे करियर की करे तो जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 197 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 220 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 2756 रन भी बनाए हैं।
Ravindra Jadega ODI and T20 cricket is done and Dusted .. End of an Era
I am doubtful if he will be selected even for Test .. #RAVINDRAJADEJA #HardikPandya𓃵 #Hardik #SLvIND pic.twitter.com/7RT3cxJDIf
— Rahul jain (@rahuljain1386) July 18, 2024
ये भी पढ़ें:- Team India में वापसी करने का एकमात्र रास्ता, क्या कामयाब हो पाएगा स्टार खिलाड़ी?
टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास
रवींद्र जडेजा को टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए देखा गया था। ये टूर्नामेंट जडेजा के लिए कुछ खास नहीं रहा था। टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: नंबर-1 पर जड़ा शतक, नंबर-3 पर लगाई फिफ्टी; फिर भी टीम से कर दिया बाहर
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: हर बार इस खिलाड़ी के साथ होती है नाइंसाफी, क्या करियर के साथ हो रहा खिलवाड़?