---विज्ञापन---

खेल

IND W vs SA W: फाइनल देखने के लिए मुंबई में लगी लंबी कतारें, 1.3 लाख रुपये तक पहुंची टिकट, मची अफरा-तफरी

India Women vs South Africa Women: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला 2 नवंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए टिकटों के लिए लंबी कतारें लग चुकी हैं. मुंबई में टिकट खरीदने के लिए अफरा तफरी मची हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 1, 2025 18:46

India Women vs South Africa Women: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेंगी. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर फैंस का जोश हाई कर दिया है. अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर पहला वनडे विश्व कप का खिताब जीतना चाहेगी. हालांकि साउथ अफ्रीका भी अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी.

नवी मुंबई में लगी लंबी कतारें

शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम के टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लगी रहीं और कुछ लोग 36 घंटे से भी ज्यादा समय से इंतजार कर रहे थे. ऑनलाइन टिकट बिक गए हैं. हालांकि वियागोगो जैसी वेबसाइट पर कुछ टिकट उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 6,500 रुपये से लेकर 1.3 लाख रुपये से भी ज्यादा थी. वियागोगो वेबसाइट पर सेक्शन वीआईपी बी एल1 के टिकटों की कीमत 1,36,187 रुपये है. वहीं, 2 टिकट का प्राइस करीब 2.72 हजार तक पहुंच गया है. भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सभी का जोश हाई कर दिया है.

---विज्ञापन---

भारत का पलड़ा ज्यादा भारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 20 मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि अफ्रीकी ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. आंकड़ों के लिहाज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या होबार्ट में बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? दांव पर लगी हुई है सीरीज

---विज्ञापन---

भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

साउथ अफ्रीका: लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कब और कहां फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का होबार्ट टी20 मैच? प्लेइंग 11 में होगा बदलाव

First published on: Nov 01, 2025 06:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.