---विज्ञापन---

हो जाइए तैयार! भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले की तारीख तय

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 30 नवंबर को मुकाबला होने वाला है। इससे जुड़ी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Nov 29, 2024 17:13
Share :

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ करते हैं। 30 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर 19 इमर्जिंग एशिया कप का आगाज कर चुका है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा अन्य एशियाई देश खेलते हुए नजर आएंगे। 30 नवंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

भारत और पाकिस्तान होंगे आमने सामने

अंडर 19 एशिया कप का आगाज 29 नवंबर से शुरू हो चुका है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर से करेगी। जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा। पिछला संस्करण बांग्लादेश ने अपने नाम किया था। टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई कर रहा है। पिछले संस्करण में बांग्लादेश ने यूएई को हराकर खिताब अपने नाम किया था। बीसीसीआई ने भी इस टूर्नामेंट के लिए मजबूत टीम का ऐलान किया है। भारतीय टीम की कमान मोहम्मद अमान संभालेंगे।

---विज्ञापन---

कब और कहां देखें मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबले का लुत्फ दर्शक सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी, टेन 3 एसडी और एचडी पर देख सकते हैं। मुकाबला, भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे होगा। टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा।

सभी टीमों का स्क्वाड

भारत: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (वीसी), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

पाकिस्तान: पसाद बेग (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद अहमद, हारून अरशद, तैयब आरिफ, मोहम्मद हुजेफा, नवीद अहमद खान, हसन खान, शाहजेब खान, उस्मान खान, फहम-उल-हक, अली रजा, मोहम्मद रियाजुल्लाह, अब्दुल सुभान, फरहान यूसुफ, उमर जैब।

बांग्लादेश: अल फहद, अशरफुज्जमां बारेनावा, अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), देबाशीष सरकार देबा, फरीद हसन फैसल, इबल हसन इमोन, मारुफ मैधा, रफी उज्जमान रफी, रिफत बेग, रिज़ान होसन, साद इस्लाम रज़िन, समियुन बसीर रतुल, शिहाब जेम्स , ज़वाद अबरार (उपाध्यक्ष)।

श्रीलंका: विहास थेवमिका (कप्तान), पुलिंदु परेरा, थानुजा राजपक्षे, डुलनिथ सिगेरा, लैकविन अबेसिंघे, विमथ दिनसारा, रामिरू परेरा, कविजा गमागे, वीरन चामुदिथा, प्रवीण मनीषा, येनुला देवथुसा, शारुजन शनमुगनाथन, न्यूटन रंजीतकुमार, कुगदास मथुलन, गीतिका डे सिल्वा।

यूएई: अयान खान (कप्तान), आर्यन सक्सेना, अक्षत राय, अब्दुल्ला तारिक, अलीअसगर शम्स, एथन डिसूजा, फसीउर रहमान, हर्ष देसाई, करण धीमान, मुदित अग्रवाल, नूरुल्लाह अयौबी, रचित घोष, रेयान खान, उदीश सूरी और यायिन किरण।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, क्या फ्रेंचाइजियों से हो गई गलती?

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Nov 29, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें