IND vs PAK: एशिया कप 2025 में अब तक अजेय रहने वाली टीम इंडिया का असली इम्तिहान 28 सितंबर को होना है, जहां मेन इन ब्लू एशिया कप 2025 का फाइनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी. भारत और पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेंगे. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. हालांकि एशिया कप के अलावा भारत और पाकिस्तान कई बार फाइनल में भिड़ चुके हैं. यहां हम उन्हीं मुकाबलों पर नजर डालेंगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मेजर टूर्नामेंट फाइनल
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप 2007 फाइनल में भिड़ंत हो चुकी है. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने सामन हुए थे, तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. अब एशिया कप में तीसरा मेजर टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाने वाला है.
भारत ने टी-20 विश्व कप 2007 फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 155 रनों पर सिमट गई थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 338 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 158 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN मैच में पाकिस्तान से हुआ था बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ वीडियो
फाइनल में कौन आगे?
वहीं पांच से अधिक टीमों वाले टूर्नामेंटों में, भारत और पाकिस्तान पांच बार फाइनल में आमने सामने हुए हैं. भारत दो बार 1985 और 2007 में जीता है, जबकि पाकिस्तान तीन बार 1986, 1994, 2017 में जीत दर्ज की है. फाइनल ज्यादा पाकिस्तान ने जीते हैं.
आत्मविश्वास के साथ उतरेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया है. खास बात ये रही कि पाकिस्तान ने 135 रन बनाकर डिफेंड कर लिया और बांग्लादेश को 11 रनों से मात देने में सफल रही. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके थे, ऐसे में इन खिलाड़ियों से भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. हालांकि एशिया कप 2025 में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैच में भारत ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, भारत को दे डाली चेतावनी