India vs England Ranchi Test : भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल के बल्ले से दमदार पारी देखने को मिली। जुरेल ने नंबर 7 पर आकर भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हुए संघर्ष भरी पारी खेली। जब दूसरे छोर से एक-एक करके बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे। उस समय वह किसी योद्धा की तरह क्रीज पर जमे रहे और टेस्ट करियर का अपना हाईएस्ट स्कोर बनाकर आउट हुए। हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे।
टॉम हार्टली की एक बेहतरीन गेंद पर वह बोल्ड हो गए और ध्रुव जुरेल के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा था। बता दें कि इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में भारत रांची टेस्ट की पहली पारी में 307 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। वहीं इंग्लैंड के पास पहली पारी में 46 रन की बढ़त बना ली है।
नंबर 7 पर खेली दमदार पारी
रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल को नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जिस समय ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे। उस समय भारतीय टीम लड़खड़ा गई थी। फिर ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ पहले पारी को संभाला और अच्छी साझेदारी की। बता दें कि ध्रुव और कुलदीप यादव ने मिलकर 77 रन की अहम पार्टनरशिप की थी। हालांकि 253 पर भारत को कुलदीप यादव के रूप में 8वां विकेट गिरा था। फिर इसके बाद ध्रुव जुरेल ने आकाशदीप के साथ साझेदारी निभाई और 40 रन जोड़।
A Salute for his father. 🫡🇮🇳
– Dhruv Jurel is making his father proud who is a Kargil war veteran.pic.twitter.com/Q4GVIJLRAE
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 25, 2024
इस साझेदारी में आकाश दीप ने 9 रन का योगदान दिया था। जबकि आखिरी बल्लेबाज के रूप में आए मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल ने 14 रन जोड़े। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ध्रुव जुरेल यहां से अपना शतक पूरा कर लेंगे। पर 90 रन के स्कोर पर वह टॉप हार्टली की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और 10 रन से अपना पहला शतक पूरा करने से चूक गए।
भारत 48 रन से पीछे
एक समय 177 रन पर 7 विकेट गंवा देने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया इंग्लैंड की पहली पारी से काफी पिछड़ जाएगा। परंतु ध्रुव जुरेल की साहस भरी पारी ने भारत की एक बार फिर रांची टेस्ट में वापसी करवाई। ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी करने आए तब भारत उस समय 192 रन पीछे था। पर जब ध्रुव जुरेल आउट हुए उस समय इंग्लैंड सिर्फ 48 रन की बढ़त लेने में ही कामयाब हो पाया था। अब यहां से भारतीय गेंदबाजों पर निर्भर है कि वह इंग्लैंड को दूसरी पारी में कितनी जल्दी समेटने में कामयाब हो पाते हैं।
It's Lunch on Day 3 of the Ranchi Test!
A narrow miss on a maiden Test ton but what a gutsy 90 from Dhurv Jurel! 👍 👍#TeamIndia added 88 runs to their overnight score to post 307 on the board.
Second Session coming up shortly.
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9… pic.twitter.com/NTJauz0Y8G
— BCCI (@BCCI) February 25, 2024
शोएब बशीर ने खोला पंजा
20 वर्षीय ऑफ स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने रांची टेस्ट की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। पहली पारी में बशीर ने 44 ओवर की गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने 119 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। बता दें कि शोएब बशीर के टेस्ट करियर और फर्स्ट क्लास करियर का यह पहला 5 विकेट हॉल हैं जो भारतीय सरजमी पर आया है। बशीर ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल के रूप में पांचवां विकेट अपने खाते में डाला।
4TH Test. WICKET! 103.2: Dhruv Jurel 90(149) b Tom Hartley, India 307 all out https://t.co/3ZdkXkSonb #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 25, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले आखिर क्यों सील हुआ राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड? वजह जानकर रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल किसको मिलेगा मौका? IPL 2024 में होगी परीक्षा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ध्रुव जुरेल के मुरीद हुए जो रूट, भारतीय बल्लेबाज से तीसरे दिन ज्यादा रनों की उम्मीद