---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, चकनाचूर कर दिया 23 साल पुराना रिकॉर्ड

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भी रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जडेजा ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर 23 साल पुराना वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 2, 2025 22:19
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

India vs England 5th Test: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए इंग्लैंड का दौरा काफी शानदार रहा है। जडेजा ने टीम इंडिया के लिए हर मैच में मुश्किल परिस्थिति में आकर रन बनाए हैं। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भी जडेजा ने कुछ ऐसा ही किया। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जडेजा ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही जडेजा ने 23 साल पुराना वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा लक्ष्मण का रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। जडेजा इस पारी में 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ जडेजा अब एक टेस्ट सीरीज में छठे या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण के नाम था। 23 साल पहले वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उसे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 472 रन बनाए थे। जिसको अब रवींद्र जडेजा ने अपने नाम कर लिया है।

---विज्ञापन---

जडेजा के लिए शानदार रही ये सीरीज

रवींद्र जडेजा के लिए ये इंग्लैंड सीरीज कमाल की रही है। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। 5 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 7 विकेट भी चटकाए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था, जिससे टीम इंडिया ने मैच को ड्ऱॉ करा लिया था।

ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, टूट गया 47 साल पुराना रिकॉर्ड

First published on: Aug 02, 2025 10:19 PM

संबंधित खबरें