---विज्ञापन---

IND vs ENG: रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल बने जीत के ‘नायक’, बढ़ गईं पंत-ईशान की मुश्किलें

India vs England 4th Test: रांची टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अहम भूमिका निभाई है। बल्लेबाजी से लेकर विकेटकीपिंग तक में जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 26, 2024 14:17
Share :
India vs England 4th Test india win ranchi test 5 wickets Dhruv Jurel
India vs England 4th Test india win ranchi test 5 wickets Dhruv Jurel

India vs England 4th Test: भारतीय टीम ने रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रांची टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के ‘नायक’ ध्रुव जुरेल रहे हैं। ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में अहम पारियां खेली। पहली पारी में ध्रुव जुरेल द्वारा खेली गई 90 रनों की पारी बेहद खास रही। जिसके दम पर टीम इंडिया ने मैच में अच्छी वापसी की थी। इसके बाद दूसरी पारी में भी चौथे दिन ध्रुव जुरेल तब तक खेलते रहे जब तक टीम इंडिया को जीत नहीं मिली।

टीम इंडिया के लिए अहम साबित हुई ध्रुव जुरेल की पारियां

पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाती हुई देखी गई थी। एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद पहली पारी में टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही थी। जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला बल्कि 90 रनों की अहम पारी भी खेली।

हालांकि ध्रुव अपने शतक से चूक गए लेकिन ये 90 रनों की पारी टीम इंडिया को रांची टेस्ट में वापस लाई। जिसके चलते टीम इंडिया पहली पारी में 300 के पार रन बनाने में कामयाब रही थी। इसके बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया को 3 झटके बेहद जल्द लग गए थे। इसके बाद ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ध्रुव के इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।

ऋषभ पंत और ईशान किशन के लिए खतरा बनेंगे ध्रुव

ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है जिसके बाद से टीम इंडिया को एक बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी। हालांकि अब ऋषभ पंत भी वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन वापसी के बाद उनका फॉर्म कैसा होगा ये बड़ी बात होगी। इसके अलावा बात अगर ईशान किशन की करे तो वो साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से आराम लेने के बाद से टीम इंडिया से बहाहर चल रहे हैं और इस बीच उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में भी कोई मैच नहीं खेला हैं।

लेकिन इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया के डेब्यू करने का मौका मिला और ध्रुव डेब्यू मैच के बाद से ही छा गए। बल्लेबाजी के साथ-साथ ध्रुव विकेटकीपिंग में भी कमाल कर रहे हैं। जिसके बाद अब उनका टीम इंडिया में आगे भी बने रहना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया, यहां जानें जीत के 5 फैक्टर

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ध्रुव जुरेल का सुनील गावस्कर के बयान पर आया रिएक्शन, MS Dhoni से की थी तुलना

First published on: Feb 26, 2024 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें