India vs England 4th Test: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें मैनचेस्टर टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करने पर है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि अब चौथे टेस्ट के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इसको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अब प्लेइंग इलेवन में बदलाव की मांग उठाई है। रहाणे प्लेइंग इलेवन में एक एक्स्ट्रा गेंदबाज चाहते हैं।
एक्स्ट्रा गेंदबाज चाहते हैं अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया की चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन पर चर्चा करते हुए कहा, “हम सभी जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। रन बनाना आसान नहीं होता। हां, इंग्लैंड ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन मुझे लगता है कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया और साथ ही, मुझे लगता है कि आगे बढ़ते हुए, भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करना चाहिए, क्योंकि आप 20 विकेट लेकर टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं।”
Ben Stokes’s direct hit to run out Rishabh Pant turned the tide at Lord’s. A defining moment from a captain leading from the front. @benstokes38
More in the latest episode of Match Notes. pic.twitter.com/BH2OcChunF
---विज्ञापन---— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) July 16, 2025
वहीं रहाणे का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 75 से 100 रन कम बनाए, जो कही न कही हार का कारण बना। पहली पारी में टीम इंडिया भी इंग्लैंड के ही बराबर 387 रन बना पाई थी। इसके बाद टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्या था, लेकिन भारतीय टीम 170 रनों पर सिमट गई थी। जिसके चलते इंग्लैंड ने 22 रनों से मैच को जीत लिया था।
क्या कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?
इंग्लैंड दौरे के लिए स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में चुना गया है, लेकिन इस गेंदबाज को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं कई पूर्व दिग्गजों ने भी इसको लेकर सवाल उठाए हैं, ज्यादातर पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि कुलदीप यादव एक मैच विनर खिलाड़ी है और उसको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। लॉर्ड्स टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया था। दूसरी पारी में वाशिंगटन ने 4 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- 11 चौके और 11 छक्के, 47 गेंदों पर ठोका शतक, केवल बाउंड्री से इंग्लिश बल्लेबाज ने T20 ब्लास्ट में बनाए 110 रन