India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने एकबार फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद पहले दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी शानदार रही। कप्तान गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। ये इस सीरीज का गिल का दूसरा शतक है। शतक लगाने के साथ ही शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया, उन्होंने वो कारनामा करके दिखाया है जो टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे।
पहले दिन शतक लगाकर गिल ने रचा इतिहास
दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल ने शुरुआत में थोड़ा समय जरूर लिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छे शॉट लगाते हुए पारी को न सिर्फ आगे बढ़ाया बल्कि अपना शतक भी पूरा किया। इसके साथ ही शुभमन गिल अब इंग्लैंड की धरती पर दो अलग-अलग टेस्ट मैचों के पहले ही दिन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड में ये कारनामा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे। साल 2025 का ये गिल का चौथा शतक है। इस साल उनके बल्ले से सभी फॉर्मेट में मिलाकर 4 शतक निकल चुके हैं, जिनमें से 2 इस सीरीज में ही आए हैं।
16 INTERNATIONAL HUNDREDS AT THE AGE OF 25.
– This is Shubman Gill. 🔥 pic.twitter.com/W99kGvKiBv
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2025
ऐसा रहा पहले दिन का खेल
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए थे। इस मैच में टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह, साईं सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर एजबेस्ट टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। साईं सुदर्शन के बाहर होने के चलते नंबर-3 पर करुण नायर को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया, लेकिन एकबार फिर से करुण ने निराश किया। पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए करुण 31 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा केएल राहुल भी पहली पारी में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Stumps on the opening day of the 2nd Test 🏟️#TeamIndia finish Day 1 with 310/5 on board 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/hzMC3Befky
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
यशस्वी जायसवाल ने एकबार फिर से शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, हालांकि वे शतक से चूक गए थे। पहले दिन जायसवाल 87 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऋषभ पंत भी पहले दिन 25 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच के लिए नीतीश रेड्डी को भी प्लेइंग इलेवन में चुना गया है, लेकिन बल्लेबाजी में ये खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ। नीतीश पहले दिन महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। फिलहाल शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहले दिन क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल को रास आ रही कप्तानी, लगातार दूसरे मैच में जड़ा शतक, दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ा नाम