भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए बना लिए हैं। भारत की इस मैच में बढ़त 307 रन हो गई है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 149 रन बनाए थे।
India vs Bangladesh 1st Test Day 2 Live: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की पहली पारी 376 रनों पर खत्म हुई। दूसरे दिन का खेल खत्म के समय पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। इससे पहले बांग्लादेश की पारी 149 रन पर ही सिमट गई थी।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट…
भारत को तीसरा झटका लगा। विराट कोहली 37 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें
मेहदी हसन मेराज़ ने एलबीडबल्यू आउट किया।
भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं। क्रीज पर गिल 28 और विराट कोहली 28 रन बनाकर मौजूद हैं। दोनों के बीच 30 रन की साझेदारी हो गई है।
भारत की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही है। यशस्वी जायसवाल 10 रन बना कर आउट हो गए। उनका विकेट नाहिद राणा ने लिया। टीम इंडिया ने मात्र 28 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया है।
भारत ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 23 रन बनाए। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 10 और गिल 8 रन बना कर मौजूद हैं। रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की लीड 250 रनों की हो गई है।
भारत को पहला झटका लग गया है। रोहित शर्मा 5 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा पहली पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे।
दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और जायसवाल क्रीज पर मौजूद
बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 50 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए। उन्होंने 64 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।
जसप्रीत बुमराह मे बांग्लादेश को 9वां झटका दिया। उन्होंने पारी की चौथी विकेट भी अपने नाम की। तस्कीन अहमद 21 गेंद पर 11 रन बनाकर पेवलियन लौट गए
39.5 ओवर में मोहम्मद सिराज ने आसान कैच छोड़ दिया। मेहदी हसन मिराज को जीवनदान मिला। बांग्लादेश 40 ओवर के बाद 126/8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है।
बांग्लादेश टीम को हसन महमूद के रूप में आठवां झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की अपनी तीसरी सफलता हासिल की है। हसन 9 रन बनाकर आउट हुए। अब बांग्लादेश पर दूसरे ही दिन ऑलआउट होने का खतरा मंडराने लगा है। दूसरे दिन के दो सेशन समाप्त हो गए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 112/8
बांग्लादेश टीम की टेंशन बढ़ने लगी है। रवींद्र जडेजा ने शाकिब अल हसन के रूप में मेहमान टीम को सातवां बड़ा झटका दिया है। शाकिब 32 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा की ये दूसरी विकेट है। बांग्लादेश का स्कोर 92/7
रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश को लिटन दास के रूप में छठा बड़ा झटका दिया है। लिटन दास 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ध्रुव जुरेल ने शानदार कैच पकड़ा। जडेजा की इस मैच की पहली विकेट है। बांग्लादेश का स्कोर 91/6
रवींद्र जडेजा के ओवर में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए मोहम्मद सिराज को चट लग गई। जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। सिराज की जगह मैदान पर सरफराज खान को बुलाया गया। बांग्लादेश का स्कोर 79/5
ड्रिंक्स ब्रेक तक बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन 20 और लिटन दास 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
40 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के 5 विकेट गिर चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है। इस पारी का ये बुमराह का दूसरा विकेट हैं। मुश्फिकुर रहीम 8 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश को कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के रूप में चौथा बड़ा झटका लगा है। मोहम्मद सिराज ने भारत को ये सफलता दिलाई है। शांतो 20 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 36/4
दूसरे दिन पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है। पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने मिला है। बांग्लादेश की टीम पहले सेशन में 3 विकेट खोकर 26 रन बना पाई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 1 और आकाश दीप ने 2 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल बांग्लादेश की टीम भारत से 350 रन पीछे है।
बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद अब आकाश दीप ने गेंदबाजी में भी कमाल करके दिखाया है। आकाश दीप ने बांग्लादेश को अपने दूसरे ओवर में 2 बड़े झटके दिए हैं।। जाकिर हसन 22 गेंदों पर 3 तो मोमिनुल बिना खाता खोले आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 22/3
भारतीय टीम ने दूसरे विकेट का मौका गंवा दिया है। मोहम्मद सिराज की गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो एलबीडब्ल्यू आउट हो सकते थे लेकिन रोहित शर्मा ने डीआरएस नहीं लिया। हालांकि सिराज बोल रहे थे डीआरएस ले लो। बांग्लादेश का स्कोर 11/1
बांग्लादेश की पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया है। शादमान के रूप में बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा है। शादमान 2 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 2/1
दूसरे दिन पहले सेशन के दौरान भारतीय टीम की पहली पारी का अंत हो चुका है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 376 रन बनाए थे। भारत की तरफ से अश्विन ने 113 और जडेजा 82 रन बनाए। दूसरे दिन बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तस्कीन अहन ने 3 विकेट झटके। वहीं हसन महमूद ने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारतीय टीम को आर अश्विन के रूप में 9वां बड़ा झटका लगा है। अश्विन 113 रन बनाकर आउट हुए हैं। तस्कीन अहमद ने आर अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। तस्कीन की ये आज की तीसरी विकेट है। भारत का स्कोर 374/9
आकाश दीप की छोटी और अच्छी पारी का अंत हो गया है। आकाश 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। तस्किन अहमद ने उनको पवेलियन भेजा है। भारत का स्कोर 367/8
रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद आकाश दीप बल्लेबाजी करने आए हैं। आते ही आकाश दीप ने महमूद हसन के एक ओवर में 2 चौके लगाकर अपना खाता खोला है। भारत का स्कोर 353/7
दूसरे दूसरे दिन भारतीय को रवींद्र जडेजा के रूप में सातवां झटका लगा है। जडेजा अपने शतक से चूक गए। जजडेजा 86 रन बनाकर पवेलियलन लौटे। तस्कीन अहमन ने उनको आउट किया। भारत का स्कोर 343 /7
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। अश्विन और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम अब 400 रन की तरफ बढ़ रही है। भारत का स्कोर 339/6
पहले दिन आर अश्विन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। अश्विन का ये टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक है। चेन्नई के स्टेडियम पर अश्विन का बल्ला जमकर चलता है।
https://hindi.news24online.com/sports-news/india-vs-bangladesh-1st-test-icc-punishment-chepauk-stadium/867940/
https://twitter.com/BCCI/status/1836732725824307374
https://twitter.com/BCCI/status/1836735433847230643
पहले दिन आर अश्विन और जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। जहां एक तरफ अश्विन अपना शतक पूरा कर चुके हैं, तो वहीं रवींद्र जडेजा भी अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। फिलहाल अश्विन 102 और जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद है।