India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया फिर से मुश्किल में दिखाई दे रही है। गाबा में इस बार विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कोहली ने एक बार फिर से पुरानी गलती दोहराकर फैंस को निराश कर दिया। अब सोशल मीडिया पर फैंस कोहली की जमकर क्लास लगा रहे हैं और कुछ यूजर्स तो उनके रिटायरमेंट की मांग कर रहे हैं।
बार-बार कोहली दोहरा रहे पुरानी गलती
विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक देखने को मिला था। जिसके बाद उम्मीद जगी थी कि इस सीरीज में कोहली शानदार पारियां खेलेंगे, लेकिन एडिलेड टेस्ट में कोहली फिर से फ्लॉप साबित हो गए थे। इसके बाद गाबा टेस्ट की पहली पारी में भी कोहली का फ्लॉप शो देखने को मिला है। पहली पारी में कोहली महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली का ये खराब प्रदर्शन देखकर सोशल मीडिया पर अब फैंस भड़क उठे हैं।
Dear Virat Kohli, Why can’t you simply LEAVE that delivery? Poori duniya bol bol ke thak gayi hai, aapko sunai nahi de raha?@imVkohli
---विज्ञापन---— Sushant Mehta (@SushantNMehta) December 16, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: स्टंप माइक में फिर कैद हुई रोहित की आवाज, वीडियो देख फैंस ले रहे मजे
Virat Kohli can never be close to Sachin pic.twitter.com/kcKUknyRFZ
— Div🦁 (@div_yumm) December 16, 2024
397 रन पीछे टीम इंडिया
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 445 रन बनाने में कामयाब रही। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार शतक लगाए। हेड ने 152 रन और स्मिथ ने 101 रन बनाए थे।
Even a school child will understand that the same mistake should not be repeated.
Meanwhile Virat Kohli after 15 years of international cricket !! How ??#INDvsAUS #ViratKohli pic.twitter.com/8ydBJkgPNg
— Crick Forecast (@crickforecast) December 16, 2024
जिसके बाद पहली पारी में तीसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। महज 24 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद 48 रन के अंदर ही भारत के 4 टॉप बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके अलावा बारिश के चलते भी मैच को बार-बार रोका जा रहा है। फिलहाल टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 397 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘बल्लेबाजी कोच की जांच..’ टीम इंडिया के बैटिंग कोच पर उठा सवाल