India vs Australia 1st ODI: टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार वनडे सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस बार गिल की कप्तानी में खेलने वाले हैं. अब ऑस्ट्रेलिया में गिल की कप्तानी में असली परीक्षा होने वाली है. क्योंकि टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में शुभमन गिल के सामने इस बार कड़ी चुनौती होने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड
टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. पर्थ में भारतीय खिलाड़ी पहले वनडे मैच के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं. क्योंकि टीम इंडिया को पता है कि कंगारू टीम को ऑस्ट्रेलिया में हराना कितना मुश्किल है. आखिरी 3 वनडे सीरीज में से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में एक ही सीरीज जीत पाई है. अब शुभमन गिल कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रद्द हो सकता है पहला वनडे मैच, फैंस के बीच बढ़ी टेंशन, सामने आया बड़ा अपडेट
अभी तक ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच 54 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 38 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि टीम इंडिया यहां महज 14 मैच ही जीत पाई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंगारू टीम को ऑस्ट्रेलिया में हराना कितना मुश्किल है. हालांकि टीम इंडिया फिलहाल कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रही है.
Smiles, swagger & style – Team India bring their A game for a fun photoshoot before the Toughest Rivalry begins Down Under! 💥📸#AUSvIND 👉 1st ODI | Sun, 19th Oct, 8 AM pic.twitter.com/5y2IJz6Ne8
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 18, 2025
इस साल भारतीय टीम ने एक भी वनडे मैच नहीं हारा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में सभी मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में सभी मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया था, वहीं हाल ही में टीम इंडिया ने घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के सामने अलग चुनौती होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: विराट कोहली के सिर सजेगा ताज! 148 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा