---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान के बीच 1 नहीं 2 बार होगी भिड़ंत? जान लीजिए कैसे

T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 का 2 जून से आगाज होगा। भारतीय टीम 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टकराएगी। क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच 2 गुना हो सकता है, क्योंकि विश्व कप में भारत-पाकिस्तान 1 नहीं 2 बार भिड़ सकते हैं।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 31, 2024 13:49
Share :
India Pakistan match may be held twice in T20 World Cup 2024 IND vs PAK
9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 का 2 जून से आगाज होगा। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पहले ही अमेरिका पहुंच चुकी है। इस बार विश्व कप में 20 टीमें ट्रॉफी के लिए टकराएंगी। सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांट गया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस दिन टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होगा। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टकराएगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही देशों के फैंस को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच 2 गुना हो सकता है, क्योंकि विश्व कप में भारत-पाकिस्तान 1 नहीं 2 बार भिड़ सकते हैं।

सुपर-8 में अलग-अलग ग्रुप में होंगी दोनों टीमें

भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं। ऐसे में दोनों टीमें 9 जून को आमने-सामने होंगी। इसके बाद सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह पक्की करेंगी। ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा टीम है। ऐसे में यह तो लगभग तय है कि ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ही सुपर-8 में जगह पक्की करेंगी। सुपर-8 में 8 टीमों को फिर से 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप-A में टॉप पर रहने वाली टीम को ग्रुप-1 में और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को ग्रुप-2 में जगह दी जाएगी। यानी कि भारत और पाकिस्तान अब अलग-अलग ग्रुप में चली जांएगी।

---विज्ञापन---

2007 के फाइनल में भिड़ी थी दोनों टीमें

ग्रुप-1 और ग्रुप-2 की टीमें अन्य 3 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेंगी। दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अगर सुपर-8 में भारत और पाकिस्तान अपने-अपने ग्रुप से सेमीफाइनल मुकाबला जीतती हैं तो दोनों ही टीमें एक बार फिर फाइनल में आमने-सामने होंगी। यह पहली बार नहीं होगी जब भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप के फाइनल में टकराएंगी। इससे पहले टी20 विश्व कप 2007 में भी दोनों टीमें निर्णायक मैच में टकराई थीं। बॉल आउट में भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया था।T20 World Cup 2024 IND vs PAK

ये भी पढ़ें: IND vs SA: टी20 विश्व कप के बीच भारत आएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम, खेले जाएंगे 7 मुकाबले

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में बदल जाएगा रिटेनशन का नियम, अब इतने खिलाड़ी को कर सकेंगे रिटेन

ये भी पढ़ें: Exclusive: अर्शदीप हो सकते हैं नंबर वन गेंदबाज, बस करने होंगे ये 2 काम, पाकिस्तानी दिग्गज ने दी सलाह

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 31, 2024 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें