India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर को खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहले शानदार बल्लेबाजी की और बाद में गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. भारत की ओर से लगभग सभी गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया और सीरीज पर 2-1 की बढ़त बना ली.
भारत ने बनाए 167 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से सभी बल्लेबाजों ने किश्तों में रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली, जबकि गिल ने 39 गेंदों में 46 रन बनाए. अभिषेक ने 3 चौके और 1 छक्का अपने नाम किया. इसके अलावा गिल ने 4 चौके के अलावा 1 छक्का जमाया. वहीं, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 10 गेंदों में 20 रन निकले. ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में ही 119 रनों पर सिमट गई. लोअर मिडिल ऑर्डर में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खासा प्रभावित नहीं कर सका.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने 4 ओवर में 45 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि नाथन एलिस को भी 3 सफलता मिली.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 24 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. वहीं जोश इंग्लिस ने 11 गेंदें में 12 रन और टिम डेविड ने 9 गेंदों में 14 रन बनाए. इसके बाद जोश फ्लिप 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए.
भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने कुल 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा शिवम दुबे ने भी शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं अक्षर पटेल ने भी 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें- जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…










