---विज्ञापन---

खेल

भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत आज, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला?

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 1 नवंबर को क्रिकेट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान रॉबिन उथप्पा संभालेंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार 11 बजे शुरू होगा।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Nov 1, 2024 07:01
IND vs PAK
IND vs PAK

India vs Pakistan hongkong super sixes: भारत और पाकिस्तान के बीच 1 नवंबर को महामुकाबला होने वाला है। हांग कांग में आयोजित हो रहे सिक्सेस टूर्नामेंट में दोनों देश भिड़ने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान समेत कई देशों ने हिस्सा लिया है। ये टूर्नामेंट 6 ओवर का होने वाला है, जहां पर चौके और छक्के की बरसात देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम की कमान रॉबिन उथप्पा को दी गई है। उनके अलावा कई पूर्व खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह मिली है।

ऐसा है टीम इंडिया का दल

मैच 6 ओवर का होगा, जिसमें केवल 6 ही खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय टीम में रॉबिन उथप्पा के अलावा केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली और श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर) भी शामिल हैं। ये खिलाड़ी सिक्सेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय टीम पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। इसके मैच के बाद टीम इंडिया को यूएई से भिड़ना है। 2 नवंबर को टूर्नामेंट का क्वार्टरफाइनल मैच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

कब और कहां देखें मुकाबला?

हांगकांग सिक्सेस में भारतीय टीम का मुकाबला 1 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार 11:30 बजे शुरू होगा। भारत-पाक मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसके अलावा इस मैच को हांगकॉग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

1 नवंबर को खेले जाएंगे 10 मुकाबले

दक्षिण अफ्रीका बनाम हांगकांग (सुबह 6 बजे से)
इंग्लैंड बनाम नेपाल (सुबह 6:55 बजे से)
पाकिस्तान बनाम यूएई (सुबह 7:50 बजे से)
श्रीलंका बनाम ओमान (सुबह 8:45 बजे से)
न्यूजीलैंड बनाम हांगकांग (सुबह 9:40 बजे से)
बांग्लादेश बनाम ओमान (सुबह 10:35 बजे)
भारत बनाम पाकिस्तान (सुबह 11:30 बजे)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (दोपहर 12:25 बजे से)
दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (दोपहर 1:15 बजे से)
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दोपहर 2:10 बजे से)

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात

ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे

First published on: Nov 01, 2024 07:01 AM

संबंधित खबरें