Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच गुरुवार (19 दिसंबर) को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया था। इस दौरान स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 47 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। मंधाना ने पहले टी20 मैच में 54 रन बनाए था। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 54 रन की शानदार पारी खेली थी। तीसरे टी20 मैच में उनकी इस पारी की दम पर भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है। अपनी इस पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं।
5⃣0⃣ in the 1st T20I ✅
5⃣0⃣ in the 2nd T20I ✅
5⃣0⃣ in the 3rd T20I ✅Smriti Mandhana’s fine run of form continues! 🙌 🙌
---विज्ञापन---Live ▶️ https://t.co/Fuqs85UJ9W#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rSKvqupmVS
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 19, 2024
स्मृति मंधाना ने तीसरे टी20 में रचा इतिहास
- स्मृति मंधाना ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में किसी भारतीय महिला द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने तीन मैचों में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए। मंधाना ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 192 रन बनाए थे।
- स्मृति मंधाना ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं हैं। इस साल 23 मैचों में मंधाना ने 42.38 की औसत से 763 रन बनाए।उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने इस साल 21 मैचों में 720 रन बनाए हैं।
- स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर वर्ष में महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 2018 में सात बार 50 प्लस स्कोर बनाया था।
- स्मृति मंधाना ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने दिग्गज सूजी बेट्स को पीछे छोड़ दिया है।
- स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट टी20 मैच में 77 बनाए। ये वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को रोड़ा है। उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 रन की पारी खेली थी।
- स्मृति मंधाना टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे अधिक चौके लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने पिछले साल 14 मैचों में 99 चौके लगाए थे। स्मृति ने इस साल 104 चौके लगाए हैं।