Women’s World Cup 2025 Final, IND W vs SA W Match Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 2 नवंबर को ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया और साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
इस बार महिला वर्ल्ड कप में नया चैंपियन मिलने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच-वेदर और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.
भारत और साउथ अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी?
भारतीय टीम ने तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले टीम इंडिया दो बार 2005 और 2017 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गई. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है. वनडे क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 20 मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि अफ्रीकी टीम 13 मैचों में जीत दर्ज की है. आंकड़ों के लिहाज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
पिच और मौसम का हाल
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. इस मैदान पर खूब चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. ऐसे में ये फाइनल मुकाबला हाई स्कोरिंग का होने वाला है. हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है. इस मैदान पर रन चेज करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
वहीं, मौसम की बात करें तो फाइनल मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. एक्यूवेदर के मुताबिक, 2 नवंबर को नवी मुंबई में दिन-रात दोनों समय बारिश की संभावना 63 प्रतिशत है. शाम 4 से 7 बजे के बीच बारिश होने के आसार सबसे ज्यादा हैं. यानी मैच में बारिश खलल डाल सकती है. ऐसे में पहले तो ओवर्स में कटौती कर मैच को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. लेकिन अगर 2 नवंबर को मैच नहीं हुआ तो फिर रिजर्व डे पर मुकाबला पूरा करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- WI vs BAN: रोमारियो शेफर्ड ने हैट्रिक लेकर भी क्यों नहीं मनाया जश्न? मैच के बाद खुद बताई वजह
कब और कहां देखें लाइव?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. इसके आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 टॉस होगा. भारतीय फैंस इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं, आप जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI
भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
साउथ अफ्रीका : लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.










