---विज्ञापन---

‘कोई कोच नहीं है’ भड़का पूर्व क्रिकेटर, कहा- सोचना बंद कीजिए टीम ने जीता है खिताब

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज से 3 टी20 क्रिकेट मैच की सीराज का आगाज हो रहा है। टीम इंडिया अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में ये सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इस बीच एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने ऐसा बयान दिया है, जिसे गौतम गंभीर पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jul 27, 2024 15:48
Share :
gautam gambhir
gautam gambhir

Sanjay Manjrekar Statement: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की पहली परीक्षा आज शाम 7 बजे से शुरू होगी। टीम इंडिया अपने नए कोच के मार्गदर्शन में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। 3 मैचों की इस टी20 क्रिकेट सीरीज में टीम जीत के साथ अपने सफर का आगाज करना चाहेगी और सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ की जगह ली है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में खत्म हो गया था। गौतम गंभीर बतौर कोच के रूप में आज से अपने सफर का आगाज करेंगे, उन्हें तमाम दिग्गजों से शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। इस बीच एक पूर्व क्रिकेटर ने ऐसी बात कही है, जो गौतम गंभीर को कतई पसंद नहीं आएगी।

कौन है ये दिग्गज क्रिकेटर

कोच की भूमिका पर सवाल उठाने वाले ये क्रिकेटर संजय मांजरेकर हैं। संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेला है। संजय मांजेरकर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री करना शुरू कर दिया था। वह अब भी क्रिकेट मैच की कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

---विज्ञापन---

क्या बोले संजय मांजेरकर

संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘लालचंद राजपूत, गैरी कर्स्टन और द्रविड़ कोई कोच नहीं। भारत ने 1983, 2007, 2011 और 2023 का वर्ल्ड कप जीता। ये टीम इंडिया के लिए है न कि कोच कौन है। वक्त आ गया है कि हम ये सोचना बंद कर दें कि कोई सीधा संबंध है।’

क्या गंभीर पर भड़के संजय

संजय मांजेरकर ने अपने ट्वीट पर ये तो साफ नहीं किया कि उन्होंने ये ट्वीट क्यों किया है। लेकिन उनके इस ट्वीट को टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है। मालूम हो कि गौतम गंभीर कोच बनने के बाद से ही चर्चाओं में बने हुए हैं। खासतौर पर टीम के चयन के बाद से लोग उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं संजय मांजेरकर

संजय मांजेरकर का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2017 के आईपीएल में संजय मांजेरकर ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड को ब्रेनलेस कहकर संबोधित किया था। इसके बाद 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में संजय मांजेरकर ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को बिट्स एंड प्लेयर कहकर उनकी आलोचना की थी।

ये भी पढ़ें: एक गेंद पर 2 व‍िकेट, क्र‍िकेट में क्‍या ऐसा संभव है?

ये भी पढ़ें: ‘हाय रे किस्मत’ पहले ही मैच में मिली बदनामी, तोड़ा क्रिकेट में 90 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: मैदान पर हार्दिक ने पकड़ी सूर्यकुमार यादव की गर्दन, सामने आया गौतम गंभीर का रिएक्शन

ये भी पढ़ें: भारत और श्रीलंका के मैच पर बारिश का साया? देखें संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jul 27, 2024 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें