IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराया था। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की थी। अब सभी की निगाह तीसरे मैच में पर टिकी हुई है। इस सीरीज में एक भारतीय गेंदबाज का दबदबा देखने को मिला है। इस भारतीय गेंदबाज का नाम वरुण चक्रवर्ती है। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 8 विकेट लिए हैं। वहीं, अब वरुण की निगाह इस सीरीज में एक बड़े रिकॉर्ड पर है।
तोड़ सकते हैं अश्विन का रिकॉर्ड
भारत के लिए अभी तक एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम संयुक्त रूप से है। श्रीलंका के खिलाफ साल 2015-16 में खेली गई टी20 सीरीज में अश्विन ने 13.88 के औसत से 9 विकेट लिए थे।
Varun Chakaravarthy had to put this Instagram story when BCCI kept ignoring Varun in T20Is.
---विज्ञापन---It was Gambhir who became coach of India & bring Varun into India’s T20I team & below are Varun’s stats for India since comeback:
– 3/25, 0/23, 2/19, 3/31, 5/17
Games – 5, Wickets – 13 pic.twitter.com/XXOJIjsWjI
— Rajiv (@Rajiv1841) November 10, 2024
वहीं, साल 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने 18.22 के औसत से 9 विकेट लिए थे। अगर वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस सीरीज में 2 मैचों में 5.25 के औसत से 8 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर वो आज 2 विकेट ले लेते हैं तो इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
ICC Rankings में मचाया तहलका
टीम इंडिया में वापसी करने के बाद वरुण चक्रवर्ती का परफॉरमेंस बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इसका फायदा उन्हें टी20 रैंकिंग में भी हुआ है। उन्होंने 110 स्थानों की छलांग लगाते हुए तहलका मचा दिया है।
Here’s our mystery man’s spell today. 5 wicket haul
Varun Chakraborty:Take a bow
Hard luck you weren’t on winning side.🔥🔥🔥🔥🔥pic.twitter.com/KDt9Op5OUC— Archisman Mishra (@iamarchis16) November 10, 2024
वो संयुक्त रूप से हार्दिक पांड्या के साथ 64वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वरुण चक्रवर्ती के रेटिंग प्वाइंट 459 हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी दो और टी20 मैच हैं। ऐसे में उनके पास रैंकिंग में और ज्यादा सुधार करने का मौका है।