---विज्ञापन---

IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव हासिल कर सकते हैं ये बड़ा मुकाम, छोड़ सकते हैं पूरन को पीछे

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच टी20 13 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाह सूर्यकुमार यादव पर टिकी हुई है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Nov 12, 2024 19:44
Share :

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों ही टीमें अभी बराबरी चल रही है। टीम इंडिया ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया था। टीम इंडिया अब तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास भी इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

छोड़ सकते हैं निकोलस पूरन को पीछे

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 59 मैच खेलकर 205 छक्के मारे हैं। वो दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 200 से ज्यादा छक्के मारे हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मार्टिन गप्टिल हैं। 122 मैच खेलकर 173 सिक्स लगाए हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 76 टी20 मैच में 145 छक्के लगाए हैं। इसी बीच उनके पास इस लिस्ट में टॉप थ्री में जगह बनाने का मौका है।

---विज्ञापन---

 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अभी निकोलस पूरन हैं। उन्होंने अपने करियर में 147 छक्के लगाए हैं। ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 मैच में 3 छक्के लगा देते हैं तो वो पूरन को पीछे छोड़े सकते हैं।

सीरीज में फ्लॉप रहा हैं सूर्या

अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज की बात करें तो सूर्यकुमार यादव अभी तक सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पहले मैच में 21 और दूसरे मैच में 4 रन बनाए थे। ऐसे में अब वो तीसरे मैच में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

 

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह ,यश दयाल।

HISTORY

Written By

Ashutosh Singh

First published on: Nov 12, 2024 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें