---विज्ञापन---

IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकले विराट कोहली, बने इस एलीट लिस्ट का हिस्सा

IND Vs NZ: बेंगलुरू टेस्ट में विराट कोहली पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वो 9 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि उन्होंने इस मैच में एक बड़ा कारनामा कर दिया।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Oct 17, 2024 12:22
Share :

IND Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में आकाशदीप और गिल की जगह सरफराज खान और कुलदीप यादव को मौका मिला है। गिल गर्दन में दर्द की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने इस मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले टेस्ट के दौरान एमएस धोनी को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह विराट कोहली का 536वां अंतरराष्ट्रीय मैच है।

---विज्ञापन---

 

महेंद्र सिंह अपने करियर में 535 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिलेगा सरफराज खान को मौका

View Results

भारत के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी समय मैच रन विकेट
सचिन तेंडुलकर 1989-2013 664 34357 201
विराट कोहली 2008-2024 536* 27041 9
एमएस धोनी 2004-2019 535 17092 1
राहुल द्रविड़ 1996-2012 504 24064 5
रोहित शर्मा 2007-2024 486 19276 12
एम अजहरुद्दीन 1984-2000 433 15593 12
सौरव गांगुली 1992-2008 421 18433 132
अनिल कुंबले 1990-2008 401 3409 953
युवराज सिंह 2000-2017 399 11686 147
हरभजन सिंह 1998-2016 365 3545 707

भारत की खराब शुरुआत

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम इंडिया ने 13 रन पर ही अपने 3 विकेट खो दिए हैं। रोहित शर्मा (2), सरफराज खान (0) और विराट कोहली (0) ने आज निराश किया।

 

दोनों देशों की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Oct 17, 2024 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें