---विज्ञापन---

IND vs NZ: इस बड़े रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजरें, दिग्गजों के क्लब में हो जाएंगे शामिल

Virat Kohli: साल 2024 में रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरेंगे तो उनके सामने एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो उनसे पहले सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज ही बना सके हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 17, 2024 08:22
Share :
virat kohli
virat kohli

Virat Kohli Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया। यह मैच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अहम है, क्योंकि उनके पास इस मैच में टेस्ट में 9 हजार रन पूरे करने का मौका है। उन्होंने अब तक 115 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8947 रन दर्ज हैं। इस तरह उनको नौ हजार रन बनाने के लिए पूरे करने के लिए 53 रनों की जरूरत हैं। विराट अगर ऐसा करने में सफल रहे तो वो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं।

कुल मिलाकर विराट टेस्ट में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 18वें बल्लेबाज भी बन जाएंगे। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 29 शतक और सात दोहरे शतक जड़े हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 254 है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि रनों के लिए उनकी भूख पहले की तरह ही बनी हुई है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट रहा ड्रॉ तो टूट जाएगा भारत का WTC Final खेलने का सपना? समझिए सभी समीकरण

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिलेगा सरफराज खान को मौका

View Results

टेस्ट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन

टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाए हैं, जिनके नाम 200 मैचों में 15921 रन हैं। द्रविड़ 13265 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 163 टेस्ट मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। बात करें गावस्कर की तो उन्होंने 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाए हैं। कोहली इसके अलावा बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक हजार रन भी पूरा कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 866 रन बनाए हैं।

रन बनाने के लिए जूझ रहे विराट

इस तरह कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,000 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 134 रनों की जरूरत है। कोहली अगर ऐसा कर पाते हैं तो वो इस मामले में चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे। देखा जाए तो कोहली ने 2024 में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। हालात ऐसे हैं कि उन्होंने 16 मैचों में सिर्फ एक बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी खराब फॉर्म से उबरना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Oct 17, 2024 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें