IND vs NZ: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वो लगातार विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहा है। जिस वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी उनके समर्थन में आ गए हैं। उनका कहना है कि सिराज आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने सिराज को फॉर्म में वापसी के लिए जरूरी सलाह भी दी है।
एशिया में संघर्ष करते हैं सिराज
विदेशी पिचों सिराज का रिकॉर्ड बेहद शानदार हैं। उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 80 विकेट लिए हैं, लेकिन उनमें से 61 विकेट SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया) में आए है। अगर एशिया में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट ही लिए हैं।
With Mohammed Siraj in a slump, will Akash Deep get the nod ahead of him? 🤔 pic.twitter.com/UFy2DrEadx
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 22, 2024
सिराज की फॉर्म को लेकर शमी ने कही ये बात
सिराज की फॉर्म को लेकर स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा, “ऐसा नहीं है कि सिराज नए हैं। उन्हें काफी ज्यादा अनुभव है। कई बार हम जो चीजे गेंदबाजों से चाहते हैं, वो नहीं हो पाटा है। मुझे लगता है कि वो ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहां पर उनके हिसाब से चीजे नहीं हो रही हैं। उनकी गेंदों पर कैच नहीं लिए जा रहे हैं। कई बार बल्लेबाज को भाग्य का साथ मिल जाता है।
Arrived in 🇺🇸 Work begins 🙌 pic.twitter.com/xnCtsowixT
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) May 29, 2024
‘बेसिक पर ध्यान देने की जरूरत है’
सिराज को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, “सबके करियर में ऐसा दौर आता है। मुझे लगता है कि उन्हें निराश होने कि जरूरत नहीं है। उन्हें अपने बेसिक पर ध्यान देना होगा। उन्हें एक जगह चुनकर गेंदबाजी करनी होगी। एक बार जब उन्हें सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी तो उन्हें कोई भी रोक नहीं पाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह पर टीम में आकाशदीप को मौका मिल सकता है।