IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इसी के साथ कीवी टीम ऐसी टीम बन गई है जिसने भारत का उसकी ही धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। इस सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया लगातार एक अच्छे नंबर 5 के बल्लेबाज की तलाश करती रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने 63 की औसत से रन बना रहे एक बल्लेबाज को मौका नहीं दिया।
‘नहीं मिल रही है प्लेइंग XI जगह’
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच में 104 गेंदों पर 46 रन बनाए थे।
Maturity is realising that Dhruv Jurel has better technique to play spin and pace than Sarfu.
---विज्ञापन---How brilliantly he played with tail in a pressure situation at Ranchi Test.#INDvNZ #sarfrazkhan #DhruvJurel pic.twitter.com/Zj0rm8xPZx
— 𝙋𝙖𝙣𝙠𝙖𝙟🏏⚡ (@CricCrazyPankaj) November 2, 2024
इसके अलावा रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे। ध्रुव जुरेल की इस पारी ने भारत को संकट से बाहर निकाला था और जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
Dhruv Jurel can be a better option than Sarfaraz Khan and a clean striker like Rishabh Pant but he won’t get into 11 in Team India despite #Whitewash by New Zealand in India because he doesn’t have a good PR firm or fan club like #ViratKohli & #RohitSharma. #INDvsNZTEST #INDvNZ pic.twitter.com/Iw28otU8hq
— Ganesh (@me_ganesh14) November 3, 2024
इस मैच में ध्रुव जुरेल ने साबित किया था कि वो निचलेक्रम के बल्लेबाजों के साथ भी टीम को संकट से निकाल सकते हैं। इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने आकाशदीप के साथ मिलकर 40 रन जोड़े थे। ध्रुव जुरेल ने आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ 14 रन जोड़े थे।
एक बल्लेबाज के रूप में खुद को किया है साबित
टीम इंडिया में इस समय विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत मौजूद हैं। लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने खुद को साबित किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 20 मैच की 26 पारियों में 46.73 की औसत से 1075 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं, उन्होंने एक दोहरा शतक भी बनाया है।