289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 284 रन ही बना सकी. भारत की ओर से स्मृति मंधाना 88, हरमनप्रीत कौर 70 और दीप्ति शर्मा ने 50 रनों की पारी खेली. लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था.
India Women vs England Women: महिला वनडे विश्व कप 2025 में 19 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम बनाम इंग्लैंड महिला टीम के बीच इंदौर में मुकाबला खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने 284 रन बनाए. इंग्लैंड ने 4 रनों से मुकाबला जीत लिया.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी बड़ी अपडेट्स
ऋचा घोष के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा है. वह 10 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. वहीं दीप्ति शर्मा 50 रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं. भारत का स्कोर 46 ओवर में 257/5 है.
स्मृति मंधाना शतक से चूक गईं हैं. उन्होंने 94 गेंदों में 88 रन बनाए. 42.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 240/4 है.
भारत ने 36 ओवर में 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. मंधाना 76 रनों पर तो दीप्ति 19 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
भारत को तीसरा झटका हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा है. कौर ने 70 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. 32 ओवर के बाद स्कोर 177/3 है.
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अर्धशतक ठोक दिया है. वह 61 गेंदों में 54 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. वहीं हरमनप्रीत कौर 44 रनों पर खेल रही हैं. भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद 131 रन है.
24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/2 है. मंधाना और हरमनप्रीत कौर अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं.
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/2 है. मंधाना 27 और हरमनप्रीत कौर 26 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जीत के लिए भारत को 203 रन चाहिए.
भारत को दूसरा झटका हरलीन देओल के रूप में लगा है. उन्होंने 31 गेंदों में 24 रन बनाए. 11 ओवर में भारत का स्कोर 48/2 है.
प्रतिका रावल 6 रनों की पारी खेलकर आउट हो गई हैं. क्रीज पर हरलीन देओल बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हैं.
इंग्लैंड ने भारत को 289 रनों का टारगेट दिया है, जिसका पीछा करने के लिए भारतीय टीम उतर चुकी है. क्रीज पर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हैं.
इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 289 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन हीथर नाइट ने बनाए. उन्होंने 91 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जबकि एमी जोन्स ने 56 रन बनाए.
एम्मा लैब 10 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली. 49.1 ओवर के बाद स्कोर 279/7 है.
इंग्लैंड को बैक टू बैक 3 झटके लग चुके हैं. हीथर नाइट 44.3 सोफिया डंकले , 45.5 एलिस कैप्सी 46.3 ओवर में आउट हो गईं.
इंग्लैंड की ओर से हीथर नाइट ने शतक ठोक दिया है. वह 90 गेंदों में 108 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. 45 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 252/3 है.
40 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना दिए हैं. हीथर नाइट 87 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं, जबकि सोफिया 1 रन पर खेल रही हैं.
भारतीय टीम तीसरे विकेट की तलाश में है. भारत के गेंदबाज इंग्लैंड के सामने बेबस नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही है.
इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी जारी है. सलामी जोड़ी की अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 32 ओवर में 156 रन बना दिए हैं. हीथर नाइट और नैट साइवर ब्रंट रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
27 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना दिए हैं. हीथर नाइट 27 और नैट साइवर ब्रंट 14 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
इंग्लैंड को दूसरा झटका एमी जोन्स के रूप में लगा है. जोन्स 68 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गईं. क्रीज पर नैट साइवर ब्रंट बल्लेबाजी के लिए उतरी हैं. इंग्लैंड का स्कोर 22 ओवर के बाद 104/2 है.
टैमी ब्यूमोंट 43 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गई हैं. इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवर के बाद 98/1 है.
इंग्लैंड की ओपनर्स बेहतरीन लय में दिखाई दे रही हैं. 50 रन का आंकड़ा इंग्लैंड ने पार कर लिया है और वो भी बिना कोई विकेट गंवाए. एमी जोन्स 30 पर पहुंच चुकी हैं और अच्छी लय में दिखाई दे रही हैं.
7 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 35 रन बना दिए हैं. भारत को पहले विकेट की तलाश है. क्रीज पर एमी जोन्स 22 और टैमी ब्यूमोंट 9 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. भारतीय टीम पहले विकेट की तलाश में है. क्रीज पर एमी जोन्स (विकेटकीपर) , टैमी ब्यूमोंट बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी हैं.
पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेस नीचे पढ़ें:
ये भी पढ़ें: Womens World Cup: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच रद्द होने से बदला पॉइंट्स टेबल का हाल, टीम इंडिया के लिए बढ़ी टेंशन
एमी जोन्स (विकेटकीपर) , टैमी ब्यूमोंट , हीथर नाइट , नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान) , सोफिया डंकले , एम्मा लैम्ब , एलिस कैप्सी , चार्लोट डीन , सोफी एक्लेस्टोन , लिन्सी स्मिथ , लॉरेन बेल.
प्रतीका रावल , स्मृति मंधाना , हरलीन देयोल , हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , दीप्ति शर्मा , ऋचा घोष (विकेटकीपर) , अमनजोत कौर , स्नेह राणा , क्रांति गौड़ , श्री चरणी , रेणुका सिंह ठाकुर.
IND vs ENG Women LIVE Score: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
भारतीय टीम जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी ठोकना चाहेगी. हालांकि इंग्लैंड को हराना इतना आसान नहीं होने वाला है.