IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया के बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में बोर्ड पर 587 रन लगा दिए। इसके बाद इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर आकाशदीप और सिराज की आग उगलती गेंदों के सामने धराशाई हो गया। जब लग रहा था कि टीम इंडिया इंग्लैंड को इस मैच फॉलो ऑन खिला देगी तभी क्रीज पर उतरे जेमी स्मिथ ने बाजी पूरी तरह से पलट कर रख दी। उन्होंने टेस्ट मैच में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में ही 23 रन जड़ दिए।
JAMIE SMITH SMASHED HUNDRED FROM JUST 80 BALLS – HE CAME WHEN 84/5 – ONE OF BEST KNOCKS EVER 🤯🙇 pic.twitter.com/2dNsfJOCr0
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2025
जेमी स्मिथ का तूफानी अंदाज
मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम दो लगातार गेंदों में विकेट हासिल करने का जश्न मना ही रही थी कि डोमी स्मिथ ने मामला किरकिरा कर दिया। उन्होंने क्रीज पर कदम रखते ही भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू किया और इसमें सबसे पहला नंबर प्रसिद्ध कृष्णा का रहा। पहले मैच में अपनी इकॉनमी रेट के लिए आलोचना झेल रहे कृष्णा इस मैच की पहली पारी में भी 8 ओवर में 61 रन लुटा चुके हैं।
JAMIE SMITH – CAME IN THE FIRST SESSION DAY 3 & SCORED HUNDRED IN THE FIRST SESSION….!!! 🦁 pic.twitter.com/qTeUQMqGvq
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2025
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और जडेजा की गेंदों पर भी उन्होंने प्रहार किया और महज 80 गेंदों में ही शतक ठोक दिया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 से ज्यादा का रहा। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट शतक है। साथ ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट में ज्वाइंट तीसरा सबसे तेज शतक रहा।
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ शतक (गेंदों के हिसाब से)
76 गिल्बर्ट जेसप बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1902
77 जॉनी बेयरस्टो बनाम न्यूजीलैंड ट्रेंट ब्रिज 2022
80 हैरी ब्रूक बनाम पाक रावलपिंडी 2022
80 जेमी स्मिथ बनाम इंडिया एजबेस्टन 2025 *
85 बेन स्टोक्स बनाम न्यूजीलैंड लॉर्ड्स 2015
पहले मैच में भी दिखा चुके हैं अपना जलवा
इस सीरीज के पहले मैच में भी जेमी स्मिथ ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने पहली पारी में 40 रन बनाए थे और इसके बाद दूसरी पारी में 44 नाबाद रनों की पारी खेली थी। स्मिथ का 11 मैचों का छोटा सा टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 11 मैचों की 18 पारियों में 45.31 की औसत से 725 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों के सामने ‘मुंह के बल’ गिरा इंग्लैंड, साल 2010 के बाद पहली बार हुआ ये कमाल