---विज्ञापन---

IND vs ENG: सरफराज खान ने वुड की गेंद पर खेला अनोखा शॉट, झल्लाहट में भिड़ गया अंग्रेज गेंदबाज

India vs England Sarfaraz Khan Special Shot Against Mark Wood: सरफराज खान ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। मार्क वुड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में सरफराज का जलवा दिखा। एक से बढ़कर एक सरफराज के बेहतरीन शॉट देखकर अंग्रेज गेंदबाज चिढ़ गया। वुड इसके बाद सरफराज खान से भिड़ने भी लगे।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Mar 8, 2024 16:35
Share :
IND vs ENG Sarfaraz Khan Special Shot Mark Wood Unhappy Heating Moments Dharamshala Test
Sarfaraz Khan Special Shot Mark Wood (Image-x)

India vs England Sarfaraz Khan Special Shot Against Mark Wood: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी टीम के साथ नहीं थे लेकिन युवा खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा है। इस सीरीज भारत के लिए पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और उन्हीं में से एक हैं सरफराज खान। सरफराज ने राजकोट टेस्ट में डेब्यू करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था और अपना जलवा बिखेरा था। उसके बाद रांची टेस्ट में वह फ्लॉप हुए लेकिन धर्मशाला में जारी पांचवें टेस्ट में सरफराज ने अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड के साथ अच्छी टक्कर देखने को मिली।

सरफराज ने लगाया स्पेशल शॉट

इस दौरान पारी के 76वें ओवर में सरफराज खान मार्क वुड की तकरीबन 150 किमी रफ्तार वाली गेंद पर बेहतरीन शॉट खेलते दिखे। उनके इस शॉट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगीं। सरफराज ने शॉर्ट पिच गेंद पर बैठते हुए थर्ड मैन के ऊपर से बाउंड्री बटोरी। कमेंटेटर्स ने इस शॉट को नाम दिया रैम्प शॉट। इसके बाद अगले ओवर में ही सरफराज खान एक बेहतरीन छक्का मिड विकेट के ऊपर से वुड के ओवर में पुल शॉट खेलकर लगाया। यह मार्क वुड को रास नहीं आया। सरफराज ने इस पारी में 55 गेंदों पर पचासा पूरा किया और अपनी पांचवीं टेस्ट पारी में तीसरा अर्धशतक जड़ा।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/CricketUncutOG/status/1766014383694713133

सरफराज खान का तीसरा पचासा

सरफराज से भिड़ने लगे मार्क वुड

इसके बाद मार्क वुड चिढ़ गए। पहले 76वें ओवर में सरफराज ने उनके ऊपर दो चौके लगाए। उसके बाद अगले ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगा दिया। मार्क वुड सरफराज खान के खिलाफ स्लेजिंग करते दिखे। दोनों के आमने-सामने होने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। वहीं सरफराज के शॉट की तस्वीरें और वीडियो भी जमकर वायरल होने लगे।

पांचवीं पारी में जड़ा तेजतर्रार पचासा

सरफराज खान ने रांची टेस्ट में 14 और 0 रन बनाए थे। वहां उनकी आलोचना होने लगी थी। मगर यहां धर्मशाला में तेजतर्रार पचासा ठोकते हुए सरफराज खान ने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया। सरफराज ने अपनी पांचवीं टेस्ट की पारी में तीसरा पचासा जड़ा। राजकोट टेस्ट में डेब्यू करते हुए सरफराज ने 62 और नाबाद 68 रन की पारी खेली थी। इस पारी में शतक लगाने के बाद बैक टू बैक रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट हुए। फिर सरफराज ने डेब्यूटेंट देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी को संभाला।

यह भी पारी- IND vs ENG: रोहित शर्मा ने एक शतक से बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, क्रिस गेल से बाबर आजम तक सभी को पछाड़ा

यह भी पारी- IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने तोड़ा कोच का प्रॉमिस, पहली गेंद पर ही मिल गया रोहित शर्मा का विकेट

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Mar 08, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें