---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ हुई बेईमानी? ICC के इस फैसले पर भड़क पड़े माइकल वॉन

इंग्लैंड पर लॉर्ड्स में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। टीम के WTC पॉइंट्स टेबल से 2 अंक कट गए हैं और 10% मैच फीस भी लगी है। अब इसी फैसले पर माइकल वॉन का गुस्सा फूटा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 16, 2025 16:51
Michael Vaughan, IND vs ENG
माइकल वॉन भड़के (Image via ecb.co.uk)

IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच अभी टेस्ट सीरीज जारी है। तीसरे टेस्ट मैच का समापन हो गया है और इंग्लैंड 2-1 की बढ़त से आगे है। इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में स्लो ओवर रेट की वजह से बहुत तगड़ा नुकसान हुआ है। इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इंग्लैंड का पॉइंट्स प्रतिशत थोड़ा कम हो गया है। इसी विषय पर अब माइकल वॉन ICC के फैसले पर भड़क गए हैं।

स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड को हुआ तगड़ा नुकसान

इंग्लैंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के अनुसार स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा है। उनके WTC में से दो अंक कट गए हैं। भारत पर लॉर्ड्स में जीत के साथ इंग्लैंड 24 अंकों पर आ गया था लेकिन अब यह कटकर 22 हो गए हैं। इसी वजह से उनका पॉइंट प्रतिशत 66.67 से घटकर 61.11% हो गया है। इंग्लैंड के लिए धीरे ओवर डालना और लगातार दिन के ओवर पूरे नहीं करना घातक साबित हुआ है। इसके अलावा इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस से भी कटौती हुई है।

---विज्ञापन---

माइकल वॉन का फूटा गुस्सा

माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर आकर इंग्लैंड के दो पॉइंट कटने पर निराशा जताई है। उनका मानना है कि दोनों ही टीमों का ओवर रेट धीमा था और ऐसे में किसी एक टीम को दंडित करना गलत बात है। माइकल ने पोस्ट में लिखा, ‘ईमानदारी से बताया जाए, तो दोनों टीमों का ओवर रेट लॉर्ड्स में काफी खराब था। सिर्फ एक ही टीम को फटकार लगाई गई है, जो मेरी समझ के बाहर है।’

भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से मिली हार

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच काफी शानदार रहा। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 193 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम 170 रन ही बना पाई और 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की बल्लेबाजी संघर्ष करती हुई नजर आई और रविंद्र जडेजा को अंत में जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज का बल्ले से साथ मिला। हालांकि, यह पर्याप्त नहीं रहा और टीम को हार मिली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का हाल? बारिश बनेगी भारत के लिए खतरे की घंटी!

First published on: Jul 16, 2025 04:51 PM

संबंधित खबरें