IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज हुई थी, जिसमे टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की थी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। दोनों ही टीमें इस सीरीज से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को परखना चाहेंगी। इसी बीच इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका है।
जडेजा बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जडेजा का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 351 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.05 के औसत से 597 विकेट हासिल किये हैं। वो 600 इंटरनेशनल विकेट लेने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान तीन विकेट लेते हैं तो वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक वनडे में जहां 220 विकेट तो वहीं टेस्ट में 323 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल 54 विकेट हासिल किए हैं।
Ravindra Jadeja’s selection for Champions Trophy left me surprised: S Badrinath
---विज्ञापन---“There are a few spots which are a little bit tricky. I am honestly surprised Ravindra Jadeja is in the squad. I didn’t expect him to be in the squad because there is very little space for him in the… pic.twitter.com/ZHUHAUUCMR
— Bala Karthik (@karthiiiiiii93) February 5, 2025
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज
अनिल कुंबले | 953 विकेट |
रविचंद्रन अश्विन | 765 विकेट |
हरभजन सिंह | 707 विकेट |
कपिल देव | 687 विकेट |
रवींद्र जडेजा | 597 विकेट |
बनेंगे कपिल देव के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय
कपिल देव को भारत के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 600 से अधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, अगर जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 विकेट ले लेते हैं तो भारत के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लिए हैं और 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं।