IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच में अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 142 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। इस सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है
श्रेयस अय्यर ने खोला अपनी सफलता का राज
अपनी फॉर्म को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा, “पहले मैच में लगातार दो विकेट खोने के बाद मैं अपनी लय हासिल करना चाह रहा था। मैं गेंद को उसके हिसाब से खेलने की कोशिश कर रहा था।मैंने खुद पर भरोसा किया और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। दूसरे गेम में, मुझे लगा कि मैं गेम को खत्म कर दूंगा। आज शुभमन और विराट ने एक बेहतरीन मंच तैयार किया और इससे मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली। काश मैं शतक बना पाता।”
Shreyas Iyer said, “dressing room is electrifying. Everyone is in great form for Champions Trophy”.pic.twitter.com/nwRgxmMK61
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 12, 2025
उन्होंने आगे कहा, “मुझे बीच में जो ब्रेक मिला था, इस दौरान मैंने घरेलू टीम के साथ अपनी तकनीक पर काम किया था। मैंने सिंगल निकालने पर ध्यान दिया। सिंगल मायने रखते हैं और यही मेरे लिए सबसे संतोषजनक है। ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल है और मुझे लगता है कि टीम का हर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। मुझे लगता है कि यह सीरीज जीतना और चैंपियंस ट्रॉफी में लय बनाए रखना शानदार है। आप तीनों गेम देख सकते हैं कि कैसे हर खिलाड़ी ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। सही समय पर महत्वपूर्ण रन और विकेट लेना महत्वपूर्ण था। हमने इस पर बहुत काम किया है ।
इस सीरीज में किया है शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीरीज में 60.33 के शानदार औसत और 123.13 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो फिफ्टी भी बनाई। फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि वो अपनी फॉर्म को चैंपियंस ट्रॉफी में भी बरकरार रखेंगे।