IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने के समय 4 विकेट 51 रन बना लिए हैं। ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तो पहले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी कड़ी में अब युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का नाम जुड़ गया है। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल फिर सस्ते में आउट हो गए। इस दौरान उनकी एक बड़ी कमजोरी सामने आई है।
तीसरे टेस्ट मैच में फ्लॉप हुए यशस्वी
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए हैं। पर्थ टेस्ट मैच में उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और वो जल्दी आउट हो गए थे। हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में शतक ठोक कर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था। लेकिन इसके बाद वो लगातार तीन पारियों में फ्लॉप रहे हैं। एडिलेड में वो पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 24 रन बनाए थे। वहीं, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
Mitchell Starc is slow
Yashasvi Jaiswal is fast to the pavilion pic.twitter.com/M94gyXXYiW---विज्ञापन---— . (@Devx_07) December 16, 2024
सामने आई यशस्वी जायसवाल की कमजोरी
ऑस्ट्रेलिया का दौरा कभी भी किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता है। अगर इस सीरीज की 5 पारियों में यशस्वी जायसवाल एक कमजोरी सामने आई है। जिसका फायदा आगे चलकर अन्य टीमें भी उठा सकती है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ यशस्वी जायसवाल संघर्ष करते हुए नजर आते हैं।
From sleeping in a tent to becoming one of the brightest young stars in world cricket.
Yashasvi Jaiswal’s journey is inspirational.@beastieboy07 finds out more about it, and the unique relationship at the heart of it all… pic.twitter.com/AKJZoZVod1
— 7Cricket (@7Cricket) November 24, 2024
इस सीरीज में भी उन्हें 3 बार बाएं हाथ के दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क ने आउट किया है। इसमें वो दो बार खाता भी नहीं खोल पाए थे। ऐसा नहीं है कि ये यशस्वी के साथ पहली बार हो रहा है। पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर भी 4 पारियों में से 3 बार उन्हें बाएं हाथ के पेसर नांद्रे बर्गर ने आउट किया था।
स्पिनर्स भी करते हैं परेशान
बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ भी यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर्स ने 6 बार आउट किया है। हालांकि वो स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश में आउट हुए हैं। अपने 17 टेस्ट मैच के करियर में 12 बार यशस्वी जायसवाल लेफ्ट आर्म बॉलर्स के खिलाफ आउट हुए हैं।