---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘तुम तो बहुत स्लो…’ यशस्वी ने छिड़का जख्मों पर नमक, कंगारू तेज गेंदबाज पर कसा तंज

Yashasvi Sledges Starc: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर तंज कसते हुए उन्हें स्लो बॉलर बताया।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 23, 2024 14:21
Share :
Yashasvi Jaiswal Mitchell Starc
Yashasvi Jaiswal Mitchell Starc

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ में जारी है। इस मैच में पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। मैच के दूसरे दिन टीम की दूसरी पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर तंज कसा। स्टार्क ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल-लेंथ गेंद फेंककर यशस्वी को ड्राइव करने का लालच दिया।

जायसवाल ने शॉट लगाने की कोशिश तो की, लेकिन गेंद ने अपनी लाइन बनाए रखी और उनके बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी। स्टार्क ने तुरंत यहां भारतीय बल्लेबाज को एक मजाकिया अंदाज में घूरा और उनकी तरफ देखकर मुस्कुराए। लेकिन जायसवाल ने इसे नजरअंदाज नहीं किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने खड़े होकर आत्मविश्वास से भरा शॉट खेला, जिससे साफ मैसेज गया कि वे डरने वाले नहीं हैं। युवा बल्लेबाज ने इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को जवाब देते हुए कहा, ‘तुम बहुत स्लो हो।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऋषभ पंत की गलती ने कराया भारत को 21 रनों का नुकसान, पड़ सकता है भारी

पहली पारी में खाता नहीं खोल सके यशस्वी

मैच में भारत की पहली पारी में जायसवाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वे 8 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में अपनी स्थिति सुधारी और ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया। वो खबर लिखे जाने तक 134 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यशस्वी के पास गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

यशस्वी और केएल राहुल की पारी के दम पर भारत अब तक 150 रनों की लीड हासिल कर चुका है। यशस्वी के पास इस मैच में भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। यशस्वी इस साल अब एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में किसी भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन बनाने वाले की लिस्ट में सबसे आगे हैं। जायसवाल ने इस साल 1160 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। यहां इंग्लैंड के जो रूट सबसे ऊपर है।

यह भी पढ़ें: ‘यह पूरी तरह फर्जी है’, बुमराह-विराट को लेकर बुरी तरह भड़के गावस्कर, लीगल एक्शन की दी धमकी

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 23, 2024 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें