---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: पर्थ में खत्म हुआ इंतजार, शतक के साथ विराट कोहली ने चकनाचूर किया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

विराट कोहली ने साल 2024 का पहला शतक जड़ा दिया है। पर्थ के मैदान पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 143 गेंदों का सामना करते हुए जोरदार शतक जमाया।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Nov 24, 2024 15:09
Virat Kohli

Virat Kohli Sachin Tendulkar: विराट कोहली ने साल 2024 का पहला शतक जड़ा दिया है। पर्थ के मैदान पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 143 गेंदों का सामना करते हुए जोरदार शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किंग कोहली के बल्ले से निकला यह सातवां शतक है। इसके साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। कोहली भारत की ओर से कंगारू सरजमीं पर सर्वाधिक सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने जमाया शतक

विराट कोहली ने पर्थ के मैदान अपने बुरे दौरे का अंत कर दिया है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक ठोक दिया है। इस सेंचुरी के साथ ही कोहली ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदलुकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली के बल्ले से यह सातवां शतक निकला है, जबकि सचिन ने कंगारू धरती पर 6 शतक जमाए हैं। विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान किंग कोहली ने एक से बढ़कर एक आठ खूबसूरत चौके जमाए, तो उनके बल्ले से 2 गगनचुंबी छक्के भी निकले।

---विज्ञापन---

पर्थ में कोहली का राज

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के दमदार प्रदर्शन के बाद किंग कोहली पर्थ के मैदान पर महफिल लूटने में सफल रहे। यशस्वी, पंत और ध्रुव जुरैल के जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने के बाद किंग कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारतीय पारी को बखूबी अंदाज में संभाला। विराट कंगारू गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आए और उन्होंने सुंदर के साथ मिलकर 89 रन की पार्टनरशिप जमाई। इसके बाद विराट ने सातवें विकेट के लिए नीतीश रेड्डी संग मिलकर 77 रन की अटूट साझेदारी जमाई, जिसके बूते भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 487 रन लगाने में सफल रही। भारत की तरफ से एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में कोहली ने सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9वां शतक ठोका है, जबकि गावस्कर ने कंगारू टीम के खिलाफ आठ सेंचुरी जमाई है।

First published on: Nov 24, 2024 02:58 PM

संबंधित खबरें