Rohit Sharma IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। हिटमैन 29 गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भले ही रोहित सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन हिटमैन के एक शॉट से अंपायर घायल होने से बाल-बाल बच गए। रोहित को ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले गेंदबाज कूपर कोनोली ने पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है। मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण और जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
रोहित के शॉट से बाल-बाल बचे अंपायर
दरअसल, भारतीय पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर नाथन एलिस के खिलाफ रोहित ने सामने की तरफ जोरदार शॉट खेला। हिटमैन के बल्ले से निकला शॉट सीधा अंपायर की तरफ तेजी से गया। भारतीय कप्तान के शॉट से अंपायर अपना बैलेंस खो बैठे और खुद को बचाने के प्रयास में जमीन पर धड़ाम से गिर गए। शॉट लगाने के बाद रोहित खुद मुस्कुराते हुए नजर आए और उन्होंने अपनी जीभ बाहर की ओर निकाली। रोहित को देखकर अंपायर भी हंसते हुए दिखाई दिए। अपनी पारी के दौरान हिटमैन ने तीन चौके और एक सिक्स जमाया। रोहित को दो जीवनदान भी मिले, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके।
SMASHED IT!
Rohit Sharma’s boundary has everyone thinking, should umpires start wearing helmets?#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳🆚🇦🇺 LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
---विज्ञापन---📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar: https://t.co/B3oHCeWFge pic.twitter.com/cAbrKgMezk
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
264 पर सिमटी कंगारू पारी
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 264 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। वहीं, एलेक्स कैरी ने 61 रन का योगदान दिया। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के बाकी प्लेयर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह दमदार आगाज को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। हेड 39 रन बनाकर आउट हुए, जबकि लाबुशेन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए 3 विकेट झटके।