Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इस मैच में ना खेलने को लेकर खुलकर बात की है। रोहित ने अपनी बातों से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने टीम की खातिर सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया क्योंकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उन्होंने सोचा कि उनकी जगह ऐसे खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए, जिसका बल्ला चल रहा हो।
उनसे दूसरे दिन के लंच-ब्रेक के बाद स्टार स्पोर्ट्स के होस्ट ने पूछा कि आपको इस टेस्ट से आराम मिला है या आप बाहर हुए हो। इस पर उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ भी नहीं है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ भी नहीं था और उन्होंने फॉर्म में चल रहे किसी खिलाड़ी के लिए हटने का फैसला किया। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से इसको लेकर चर्चा की थी, जहां दोनों ने उनके इस फैसले का समर्थन किया।
Rohit Sharma said, “people on the outside sitting with laptop, pen and paper don’t decide when retirement will come and what decisions I need to take”. pic.twitter.com/PbsA2qNQEy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा मैदान, पहुंचे अस्पताल
रोहित शर्मा ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया क्राउड का मुंह बंद कराना है हम लोगों को यहां आकर। कौन सी टीम यहां आकर दो बार सीरीज जीती है ये बताओ? हम सीरीज जीत तो नहीं सकते लेकिन ड्रॉ जरूर करा सकते हैं। उनको भी जीतने नहीं देना है। हम जानते हैं कि बहुत से लोग हमें आंकेंगे लेकिन मैं खुद पर कभी संदेह नहीं करूंगा। मैं अपनी ताकत जानता हूं और कड़ी मेहनत करूंगा और आप कभी नहीं जानते कि 4 या 6 महीने में क्या होगा।’
रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर कहा, ‘यह संन्यास का फैसला नहीं है। मैं इस खेल से दूर नहीं जा रहा हूं। लेकिन मैंने इस मैच से दूर रहने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि मैं बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मैं 2 महीने या 5 महीने बाद रन बना पाऊंगा। मैंने बहुत क्रिकेट देखा है। हर मिनट, हर सेकंड और हर रोज जिंदगी बदलती है। मेरा मानना है कि चीजें बदलेंगी लेकिन साथ ही मुझे रियलिस्टिक भी होना चाहिए। कमेंट्री बॉक्स में बैठे लोग या हाथ में लैपटॉप लेकर लिखने वाले लोग यह तय नहीं करेंगे कि मेरी जिंदगी कैसी होगी।’
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली की बेटी का कार एक्सीडेंट, बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं सना