---विज्ञापन---

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नितीश रेड्डी ने दिखाया दम, सीरीज में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

Nitish Reddy: मेलबर्न में टीम इंडिया को संकट से उबारने वाले युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने अपने नाम खास रिकॉर्ड कर लिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 28, 2024 10:13
Share :
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में धूम मचा रखी है। उन्होंने शनिवार को जोरदार बैटिंग करते हुए करियर की पहली फिफ्टी जड़ दी। टीम एक समय ऋषभ पंत के आउट होने के बाद संकट में नजर आ रही थी, जहां उसने 191 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां से रेड्डी ने मोर्चा संभालते हुए भारतीय पारी को संभाला। अपनी इस पारी के दौरान रेड्डी ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है।

रेड्डी अब कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज में 250 से ज्यादा रन बना चुके हैं। बड़ी बात यह है कि उनका इस दौरान औसत 50 से ज्यादा का रहा है। खबर लिखे जाने तक रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 66 की औसत से रन बनाए हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे धुरंधर भारतीय बल्लेबाज भी नहीं बना सके हैं। ये रन इसलिए भी मायने रखते हैं क्योंकि उन्होंने सभी रन लोअर ऑर्डर में बैटिंग करके बनाए हैं।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: फिफ्टी पूरी होने पर नितीश रेड्डी का ‘पुष्पा सेलिब्रेशन’ वायरल, कंगारुओं गेंदबाजों के खोल दिए धागे

यादगार रहा था रेड्डी का डेब्यू

21 साल के रेड्डी इस पूरी सीरीज में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं, जहां उनके बल्ले से कई उपयोगी पारियां निकली हैं। पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने वाले रेड्डी ने 41 और नाबाद 38 रन बनाए थे, जिसके बाद कैनबरा के मनुका ओवल में डे-नाइट प्रैक्टिस मैच में उन्होंने 42 रन बनाए। भारत बेशक एडिलेड टेस्ट में हार गया, लेकिन यहां भी उन्होंने बल्ले की चमक बिखेरते हुए दोनों पारियों में 42 रन बनाए थे। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर नितीश बेशक 16 रन बनाकर ही आउट हो गए, लेकिन एमसीजी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लेते हुए एक बेहतरीन पारी को अंजाम दिया।

खास लिस्ट में शामिल हुए रेड्डी

अपनी इस पारी के दम पर रेड्डी अनिल कुंबले के साथ बल्लेबाजों की एक खास लिस्ट में भी शामिल हो गए है। रेड्डी अब नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने यहां रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, करसन घावरी, मनोज प्रभाकर, रवि अश्विन, दत्तू फड़कर, हेमू अधिकारी और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऋषभ पंत ने फिर दिखाई लापरवाही, खराब शॉट खेलकर ‘गिफ्ट’ में दिया विकेट

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 28, 2024 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें