---विज्ञापन---

IND vs AUS: मेलबर्न में मोहम्मद सिराज ने बॉलिंग में लगाया ‘शतक’, टूट गया 10 साल पुराना रिकॉर्ड

Mohammed Siraj: कंगारू बल्लेबाजों ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर कुटाई की। इस दौरान सिराज ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 27, 2024 12:33
Share :
Mohammed siraj
Mohammed siraj

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर खत्म हुई। इस दौरान कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। उनके अलावा रविंद्र जडेजा को तीन जबकि आकाश दीप को दो विकेट मिले। इस दौरान मोहम्मद सिराज अनलकी रहे, जहां उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज ने विकेट लेने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान कंगारू बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई करते हुए 23 ओवरों में 122 रन जुटाए। सिराज ने यहां 5.30 की इकॉनामी से रन खर्च किए।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘आपने क्या गलत किया..’ नाथन लियोन ने राहुल पर किया ऐसा कमेंट; देखें वीडियो

सिराज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

इसी के साथ सिराज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जहां वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बिना कोई विकेट लिए सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने यहां ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इस मैदान पर दस साल पहले बिना विकेट लिए 104 रन खर्च किए थे।

शमी को बुरी तरह मिस कर रहा भारत

पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गेंद से चमक बिखेरने वाले सिराज इस बार पूरी तरह फेल रहे हैं। टीम को उम्मीद थी कि वो जसप्रीत बुमराह के लिए परफेक्ट पार्टनर साबित होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सिराज ने इस दौरे पर ज्यादा विकेट नहीं निकालने की वजह से टीम मोहम्मद शमी को काफी मिस कर रही है, जो फिटनेस की वजह से इस सीरीज से बाहर हैं। उन्हें सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होना था, लेकिन आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला।

सिराज ने कंगारू टीम के खिलाफ पिछले टेस्ट में चार विकेट अपने नाम किए थे, जिससे सीरीज में उनके खाते में अब तक 13 विकेट हो चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद पूर्व भारत क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि उन्हें खुद को फिर से तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सिराज इस समय जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है।’

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘न कप्तानी, न फील्डिंग..’ पूर्व दिग्गजों ने रोहित शर्मा को लगाई लताड़

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 27, 2024 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें