---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कौन किस पर पड़ा है भारी? आंकड़े देख हिल जाएंगे कंगारू

Border-Gavaskar Trophy 2024: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। आइए जानते हैं कि हेड टू हेड के मामले में कौन किस पर भारी पड़ा है।

Author Published By : Mohan Kumar Updated: Oct 27, 2024 15:47
Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

Border-Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। 1996 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। इस बार दोनों टीमें पर्थ स्टेडियम में होने वाले मैच के साथ सीरीज की शुरुआत करेंगी। यह दुनिया की सबसे प्रतीक्षित टेस्ट सीरीज में से एक है और आमतौर पर हर दूसरे साल खेली जाती है। ऐसा पहली बार होगा, जब सीरीज की शुरुआत पर्थ से होगी। दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और यह डे-नाइट मैच होगा।

दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। 26 से 30 दिसंबर के बीच होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में आयोजित होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 16 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा चुकी है और इनमें से कंगारू टीम के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। इन 16 में से भारत ने 10 बार सीरीज अपने नाम की हैं, जबकि कंगारू टीम सिर्फ पांच बार ही सीरीज जीत पाई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक सीरीज बराबरी पर छूटी है।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह

सबसे पहली बार कब खेली गई सीरीज

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज सबसे पहली बार 1996 में खेली गई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था, और भारत ने सीरीज अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में भारत का दौरा किया था जहां उन्होंने सीरीज जीती थी और यह एकमात्र ऐसा मौका था जब वे भारत में सीरीज जीतने में सफल रहे थे। दोनों टीमों ने केवल अपने घरेलू मैदान पर ही दबदबा बनाया है, लेकिन भारतीय टीम ने पिछली दो लगातार सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को विदेशी परिस्थितियों में हराया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें:- फ्री में कैसे और कहां देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज? यहां जानें सभी डिटेल्स

First published on: Oct 27, 2024 03:36 PM

संबंधित खबरें