IND vs AUS 4th Test Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में बारिश विलेन साबित हुई थी। झमाझम बारिश के चलते टेस्ट का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला था। चौथे टेस्ट के पहले दिन भी मौसम को लेकर आ रही खबर फैन्स के लिए कोई बहुत अच्छी नहीं है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन का मजा इंद्र देव किरकिरा कर सकते हैं।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन बारिश विलेन साबित हो सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन मेलबर्न में बारिश होने के 25 प्रतिशत चांस हैं। दिन के खेल का एक सेशन बारिश की भेंट चढ़ सकता है। हालांकि, भारी बारिश की संभावना बेहद कम है। कुल मिलाकर बात यह है कि फैन्स को अपने चहेते प्लेयर्स को मैदान पर देखने का पूरा मौका मिलेगा। गाबा टेस्ट में बारिश ने फैन्स को काफी मायूस किया था और पहले दिन कुछ ही ओवर्स का खेल हो सका था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम को तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए हर हाल में बचे हुए दोनों ही टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
The 4⃣th #AUSvIND Test is upon us! #TeamIndia is Melbourne 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬! 👍 👍 pic.twitter.com/ZxsRigf2fw
— BCCI (@BCCI) December 25, 2024
---विज्ञापन---
रोहित करेंगे ओपन
चौथे टेस्ट से पहले कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि दो टेस्ट मैचों में नंबर छह पर खेलने के बाद रोहित मेलबर्न में ओपन करने उतर सकते हैं। एडिलेड और गाबा में रोहित का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था और वह रनों के लिए जूझते नजर आए थे। यही वजह है कि टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। विराट कोहली भी एक शतकीय पारी को छोड़कर कंगारू गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए हैं। खासतौर पर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों ने विराट को खासा तंग किया है। यशस्वी जायसवाल भी बतौर ओपनर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। शुभमन गिल और ऋषभ पंत अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने तो खूब रंग जमाया है, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका है।