---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: वनडे में फ्लॉप होने के बाद टेस्ट में दिखाया दम, पहली ही पारी में शतक जड़ दिया आलोचकों को करारा जवाब

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ा। वनडे में फ्लॉप होने के बाद रेड बॉल में वो अपने पुराने रंग में लौट आए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 12, 2025 20:06
IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: टीम इंडिया की सीनियर टीम लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड टीम का सामना कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की युवा टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। 2 यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बकिंघम में खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी आयुष म्हात्रे के हाथों में है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया जीत हासिल कर चुकी है और अब टेस्ट में भी टीम इंडिया ने पहले दिन बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत की है। वनडे में फ्लॉप रहने के बाद टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टेस्ट सीरीज की दमदार तरीके से शुरुआत की है।

पहले मैच में ही जड़ दिया शतक

यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान वो शानदार टच में नजर आए। इस पारी में उन्होंने 14 चौके के साथ साथ 2 छक्के जड़े। इससे पहले वनडे सीरीज में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उन्होंने इंग्लिश टीम के साथ खेलते हुए यूथ वनडे की 4 पारियों में महज 27 रन ही बनाए थे।

---विज्ञापन---

रेड बॉल में फ्लॉप हुए वैभव

इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के लिए सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके बाद जब बारी रेड बॉल में टेस्ट क्रिकेट की आई तो पहली पारी में फ्लॉप हो गए। उन्होंने 3 गेंदों पर लगातार 3 चौके जड़े और इसके बाद आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विहान मल्होत्रा ने 99 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना दिए हैं।

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: लॉर्ड्स में ऋषभ पंत ने खेली दिलेरी वाली पारी, विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

First published on: Jul 12, 2025 07:39 PM

संबंधित खबरें